मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक बड़ी दुर्घटना की साजिश नाकाम, ट्रैक पर रखा था लकड़ी का ब्लॉक

घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों और स्टेशन मास्टर को जानकारी दी गई. दोनों ट्रैक्स की पूरी जांच करवाई गई, और अप ट्रैक पर भी ऐसा ही एक लकड़ी का ब्लॉक पाया गया. अधिकारियों ने इस ब्लॉक को ट्रैक से हटा दिया और फिर से ट्रैक को चालू करने की प्रक्रिया शुरू की.

Advertisement
मलिहाबाद में ट्रेन पलटाने की साजिश  (सांकेतिक तस्वीर) मलिहाबाद में ट्रेन पलटाने की साजिश (सांकेतिक तस्वीर)

पीयूष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

लखनऊ के पास मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जानकारी के अनुसार, ट्रेन की पटरी पर करीब 6 किलो वजन का और 2 फीट लंबा लकड़ी का ब्लॉक रखकर पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी. जैसे ही यह ट्रेन उस स्थान पर पहुंची, लकड़ी का ब्लॉक ट्रेन के नीचे फंस गया. ट्रेन के पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे संभावित दुर्घटना टल गई.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों और स्टेशन मास्टर को जानकारी दी गई. दोनों ट्रैक्स की पूरी जांच करवाई गई, और अप ट्रैक पर भी ऐसा ही एक लकड़ी का ब्लॉक पाया गया. अधिकारियों ने इस ब्लॉक को ट्रैक से हटा दिया और फिर से ट्रैक को चालू करने की प्रक्रिया शुरू की.

इस घटना के बाद करीब दो घंटे तक ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही, घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मलिहाबाद रेलवे स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह साजिश किसने रची और किस उद्देश्य से ऐसा किया गया. 

Advertisement

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटना 24 अक्टूबर की रात को हुई और ट्रेन के पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे ने इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की योजना बनाई है और सभी ट्रैक की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement