पहली बार पटना से रांची के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन, 6 घंटे का है सफर, देखें रूट

वंदे भारत एक्सप्रेस आज पहली बार पटना से रांची के लिए रवाना हुई. यह ट्रेन ट्रायल रन के लिए सुबह 6:55 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 से चली. जो गया, बरकाकाना होते हुए दोपहर 1 बजे रांची पहुंचेगी. वंदे भारत ट्रेन महज 6 घंटे 5 मिनट में ही पटना से रांची की यात्रा तय करेगी.

Advertisement
Vande Bharat Train Trial Run Vande Bharat Train Trial Run

अनिकेत कुमार

  • पटना,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

पटना और रांची के बीच आज (सोमवार), 12 जून 2023 को वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का ट्रायल रन शुरू हुआ है. जिसे देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लोगों में भारी उत्साह नजर आया. ट्रायल रन के बाद जल्द ही पटना-रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस आज पहली बार पटना से रांची के लिए रवाना हुई. यह ट्रेन ट्रायल रन के लिए सुबह 6:55 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 से चली. जो गया, बरकाकाना होते हुए दोपहर 1 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, दिखने में बिल्कुट बुलेट ट्रेन जैसी. वंदे भारत ट्रेन महज 6 घंटे 5 मिनट में ही पटना से रांची की यात्रा तय करेगी.

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन बिहार और झारखंड के लोगों के लिए रेलवे की तरफ से एक बड़ी सौगात होगी. जो महज 6 घंटे में ही रांची से पटना और पटना से रांची का सफर पूरा करा सकेगी. यह ट्रेन 6 दिन पहले ही चेन्नई से पटना पहुंची थी. जहां इसे राजेंद्र नगर टर्मिनल के यार्ड में रखा गया था. जहां इसकी कमीशनिंग और एग्जामिनेशन किया गया इस ट्रेन के ट्रायल रन से पहले स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी गई.

जल्द ही शुरू होगा परिचालन
वंदे भारत एक्सप्रेस आज (सोमवार) जब ट्रायल रन के लिए रवाना हुई तो इसमें केवल रेलवे स्टाफ ही मौजूद रहा. इस ट्रेन में सफर के लिए यात्रियों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. ट्रायल के बाद जल्द ही रेलवे की तरफ से इस ट्रेन के परिचालन की तारीख तय की जाएगी. इस ट्रेन की टाइमिंग और किराया क्या होगा यह भी जल्द ही साफ कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि जून महीने आखिरी सप्ताह में इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा.

Advertisement

ये होगा इस वंदे भारत ट्रेन का रूट
अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जाएगा. पटना से रांची के बीच दूरी ये ट्रेन सिर्फ 6 घंटे में पूरी कर लेगी. इस ट्रेन में 8 एसी चेयरकार की सुविधा होगी. प्रत्येक कोच 4 अपातकालीन पुश बटन के साथ जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली से युक्त होगा. माना जा रहा है कि अगर पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के ट्रायस में कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आती है तो जल्द ही इसका नियमित तौर पर परिचालन शुरू किया जाएगा. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement