दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR Temperature) के लोग लंबे समय से मॉनसून (Monson) का इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली में गर्मी फिलहाल, अपने चरम पर है. अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 40 डिग्री के पार जा रहा है. बृहस्पतिवार से दिल्ली के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज शाम दिल्ली में मौसम करवट लेगा. तेज हवाओं के साथ ही हल्कि बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बादल गरजेंगे और बिजली गिरने की भी संभावना है.
उत्तराखंड में 9 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रदेश में मॉनसून और अधिक सक्रिय होने की संभावना है. कुमाऊं और गढ़वाल में 9 जुलाई से लगातार बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण दिल्ली (डेरामंडी), गोहाना, रोहतक (हरियाणा) रामपुर, चंदौसी, सहसवां (यूपी) के अलग-अलग स्थानों के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में 20-40 किमी/घंटा की गति से हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में 10 जुलाई तक पहुंचने की संभावना है.
अगले 5 दिनों के दौरान मध्य भारत (मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा) में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. 08 और 09 जुलाई के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी बहुत भारी वर्षा होने के आसार है.
मौसम विभाग के अनुसार, 08 से 12 जुलाई के दौरान महाराष्ट्र और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और माहे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार वायुमंडल के निचले स्तरों में बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं से राजस्थान के कुछ भागों में नौ जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. दस जुलाई को कोटा, जयपुर उदयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून के आगे बढ़ने और सक्रिय होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है.
राजस्थान में तेज गर्मी का दौर जारी है. बुधवार को यहां दिन का सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, 10 जुलाई से तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में पूरे सप्ताह के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 9 जुलाई को भी राज्य में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं. इसी के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. दिल्ली IMD के अनुसार, इस दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहेगा.
मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, 7 से 15 जुलाई के बीच देश के पूर्वी और मध्य भागों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आगे बढ़ेगा. अगले तीन से चार दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणी और राजस्थान में अच्छी बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावनाएं है.