प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने फोटोग्राफी को शौक के चलते नेशनल पार्क में कुछ फोटो भी खींचे. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इस मौके की एक मॉर्फ्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इस मार्फ्ड फोटो में दिखाई दे रहा है कि पीएम मोदी जिस कैमरे से फोटो क्लिक कर रहे हैं उसके लैंस पर कवर लगा हुआ है. लेकिन बीजेपी ने भी इस फोटो को लेकर तुरंत पलटवार किया.
TMC के सांसद जवाहर सरकार ने पीएम मोदी की एक मॉर्फ्ड तस्वीर शेयर की. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि "सभी आंकड़ों पर ढक्कन रखना एक बात है, लेकिन कैमरे के लेंस पर कवर रखना दूरदृष्टि है". इसके बाद भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने पलटवार करते हुए कहा कि फर्क साफ दिखाई दे रहा है कि जो फोटो शेयर किया गया है उसमें कैमरा तो निकॉन का है, जबकि कवर कैनन का है.
सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी के राज्यसभा सांसद कैनन कवर के साथ निकॉन कैमरे की एक एडिटेड फोटो शेयर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह फर्जी प्रचार करने का बुरा प्रयास है. साथ ही ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति को बेहतर तरीके से नियुक्त करें, जिसके पास कम से कम सामान्य ज्ञान हो. इसके तुरंत बाद टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने ट्वीट डिलीट कर दिया.
दरअसल, नामीबिया से शनिवार सुबह विशेष विमान से 8 चीते भारत पहुंचे थे. इनमें से तीन को पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा. पीएम मोदी ने भारत की धरती पर चीतों को मौजूदगी पर बहुत खुशी जाहिर की है और पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. कूनों में लाए गए चीते 2 से 5 साल के बीच हैं. कूनों को चीतों के लिए इसलिए चुना गया है कि क्योंकि यहां चीतों के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था है साथ ही यहां का माहौल चीतों के लिए अनुकूल है.
नामीबिया से आठ चीतों को लाया गया है. इनमें पांच फीमेल चीता हैं औऱ तीन मेल चीते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि कूनों में इतनी जगह उपलब्ध है कि यहां 32-36 चीतों को रखा जा सकता है. कूनो में चीतों के रिलीज के बाद पीए मोदी ने उनकी तस्वीरें भी कैद कीं. PM ने कहा है कि '' आज भारत की धरती पर चीता लौट आए हैं. और मैं ये भी कहूंगा कि इन चीतों के साथ ही भारत की प्रकृति प्रेमी चेतना भी पूरी शक्ति से जागृत हो उठी है. मैं हमारे मित्र देश नामीबिया और वहां की सरकार का भी धन्यवाद करता हूं. (रिपोर्ट-अनुजा झा)
ये भी देखें
aajtak.in