बिहार सरकार के मंत्रियों को नया बंगला आवंटित किया गया है. ऐसे में राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई पूर्व मंत्रियों का बंगला छिन गया है. तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगले को बिहार के डिप्टी सीएम स्रमाट चौधरी को आवंटित किया गया है.
तेजस्वी को डिप्टी सीएम के पद पर रहते हुए ये सरकारी आवास आवंटित किया गया था. वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को 3 स्टैंड रोड आवास दिया गया है. ये बंगला पहले तेजप्रताप यादव को आवंटित था.
कहा जा रहा है कि तेजस्वी को फिलहाल बतौर नेता विपक्ष के तौर पर 1 पोलो रोड का बंगला आवंटित किया गया है. पहले ये बंगला विजय सिन्हा के पास था.
कौन हैं सम्राट चौधरी?
सम्राट चौधरी 54 साल के हैं. वे कोइरी (कुशवाहा) समाज से आते हैं. सम्राट चौधरी ने 27 मार्च 2023 को औपचारिक रूप से बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था. बिहार विधान परिषद में भाजपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं. वे बिहार के एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से हैं.
परबत्ता से बिहार विधानसभा में उनके दो कार्यकाल रहे हैं. वह राबड़ी देवी सरकार में मंत्री भी रहे. उनका राजनीतिक करियर साल 1999 में शुरू हुआ. साल 2014 में लोकसभा चुनाव में जेडीयू की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद सम्राट चौधरी ने राजद छोड़ दी और जीतन राम मांझी मंत्रिमंडल में शामिल हो गए. उनके पिता अनुभवी राजनीतिज्ञ शकुनी चौधरी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे.
शकुनी चौधरी खगड़िया से कई बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा वह समता पार्टी के संस्थापक सदस्य भी रहे, जिससे मूल रूप से नीतीश कुमार जुड़े थे. सम्राट चौधरी की मां पार्वती देवी भी तारपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. साल 2017 में चौधरी बीजेपी में आ गए थे.
aajtak.in