वर्ष 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है. कोरोना ने इस साल पूरी दुनिया को एक ऐसा जख्म दिया जो कभी न भूलने वाला रहा. लेकिन इसके बाद भी जीवन चलता रहा. राजनीति, सिनेमा, क्रिकेट से जुड़ी तमाम गतिविधियां चलती रहीं. अब गुजरते साल के बीच 'आजतक' अपने दर्शकों और पाठकों के लिए लेकर आया है सबसे तेज राजनेता, मुख्यमंत्री, हीरो, हीरोइन और क्रिकेटर चुनने का मौका. 2020 की सबसे तेज हस्तियां चुनने का मौका अब आपके हाथ में है. तो शिरकत करें आजतक के SMS पोल में और जिताएं अपनी पसंदीदा हस्तियों को.
सबसे तेज राजनेता?
A.नरेंद्र मोदी
B.राजनाथ सिंह
C.अमित शाह
D.नीतीश कुमार
E.अरविंद केजरीवाल
अपने पसंदीदा राजनेता को जिताने के लिए SMS करें POLI A, B, C, D, E जो आपका जवाब हो. और भेजें 56161 पर.
इसी तरह, आपको अपना पसंदीदा मुख्यमंत्री चुनने का भी मौका मिल रहा है. उद्धव ठाकरे, योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत और शिवराज सिंह चौहान में सबसे तेज मुख्यमंत्री चुनने के लिए SMS करें POLI A, B, C, D, E जो आपका जवाब हो. और भेजें 56161 पर.
आपको अपनी पसंदीदा अभिनेत्री चुनने का भी मौका मिल रहा है. दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, जाह्नवी कपूर, विद्या बालन और सारा अली खान में से सबसे तेज हीरोइन चुनने के लिए SMS करें POLI A, B, C, D, E जो आपका जवाब हो. और भेजें 56161 पर.
इसी तरह पसंदीदा अभिनेता का चुनाव भी करना है. सोनू सूद, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार में से सबसे तेज हीरो चुनने के लिए SMS करें POLI A, B, C, D, E जो आपका जवाब हो. और भेजें 56161 पर.
सबसे तेज क्रिकेटर भी उपर्युक्त प्रक्रिया के तहत चुन सकते हैं और अपने जवाब को 56161 पर भेज सकते हैं.
aajtak.in