टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. इसे लेकर पूरे देश में काफी उत्साह भी है. हालांकि, भारत में एक धड़ा ऐसा भी जो इस मैच के खिलाफ है. लोगों का मानना है कि आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकता. भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं.
नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, भारत और पाकिस्तान का मैच राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म के खिलाफ है, क्योंकि आतंक का खेल और क्रिकेट का खेल एक साथ नहीं खेला जा सकता है.
मैच राष्ट्रहित में नहीं- रामदेव
भारत पाकिस्तान के विवाद के बीच मैच को लेकर सवाल पर रामदेव ने कहा, मुझे लगता है कि इस स्थिति में मैच राष्ट्रधर्म के खिलाफ है और यह राष्ट्रहित में नहीं है. क्रिकेट और आतंक का खेल एक साथ नहीं खेले जा सकते.
भारत और पाकिस्तान के बीच आजादी के बाद से कश्मीर को लेकर विवाद है. दोनों के देशों बीच अब तक चार बार युद्ध भी हो चुका है. 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों के रिश्तों में और ज्यादा खटास आ गई. वहीं, क्रिकेट की बात करें, तो भारत में 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. इसके बाद सिर्फ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही दोनों देशों के बीच मैच हुए हैं.
आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था. भारत वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में भी भारत इसी प्रदर्शन को दोहराएगा.
aajtak.in