तमिलनाडु: इंटरनेट पर धूम मचा रहा 7 साल का बच्चा, सोशल मीडिया पर ऐसे हुआ हिट

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक सात साल का बच्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर छा गया है. न्यूज रिपोर्ट की स्पूफ वीडियो बनाकर यह बच्चा इंटरनेट स्टार बन गया है. सोशल मीडिया पर इसके वीडियोज लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
एक ही वीडियो से हिट हो गए हैं 7 साल के रितु. (फोटो क्रे़डिट- Rithu Rocks) एक ही वीडियो से हिट हो गए हैं 7 साल के रितु. (फोटो क्रे़डिट- Rithu Rocks)

प्रमोद माधव

  • कोयम्बटूर,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा वीडियो
  • 7 साल के बच्चे ने की है शानदार एक्टिंग
  • वीडियो हिट होने से खुश हैं बच्चे के माता-पिता

तमिलनाडु के कोयम्बटूर (कोयंबटूर) में 7 साल के एक बच्चे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचा दी है. एक न्यूज रिपोर्ट की स्पूफ वीडियो बच्चे ने ऐसी बनाई कि लोग उस क्लिप को बेहद पसंद कर रहे हैं, उसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया जा रहा है.

इंटरनेट पर धूम मचाने वाले इस बच्चे का नाम रितु है. रितु कोयम्बटूर में ही रहते हैं और छोटी उम्र से ही उन्होंने अपने पिता को अपनी बेहद अच्छी मेधा और याद रखने की क्षमता के चलते फैन बना लिया है.

Advertisement

रितु ने कोरोना संकट के बीच राज्य में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान मोबाल फोन चलाना सीख गए. इस दौरान उन्होंने यूट्यूब और फेसबुक जैसे वीडियो फ्लेटफॉर्म पर ढेरों वीडियोज देखे. रितु के पिता ने अपने बेटे की शरारतों को कैद करने के लिए एक यूट्यूब पेज बना लिया.

ओडिशा: लॉकडाउन में गई नौकरी, यूट्यूबर बना मजदूर, लाखों में है कमाई 

रितु के पिता तब हैरान रह गए जब उनके बेटे ने खुद ही बताया कि शॉर्ट स्किट में उसे अभिनय करना है. प्रयोग के तौर पर रितु ने एक न्यूज रिपोर्ट का स्पूफ वीडियो तैयार किया. इस वीडियो में खुद वे एंकर भी बने, आम आदमी भी बने और फील्ड रिपोर्टर भी बने. 

8 मिनट के वीडियो में कई किरदार

8 मिनट का यह वीडियो स्किट रितु की क्षमता को दिखाने में कामयाब हो गया. रितु ने हर किरदार बेहद बारीकी से निभाए, जिसे देखने वाले भी उनकी अदाकारी के कायल हो गए. इतनी परफेक्ट एक्टिंग तो बड़े भी न कर पाएं.

Advertisement

शानदार तमिल बोल रहा है इंटरनेट स्टार!

रितु के तमिल बोलने के अंदाज ने राज्य के कई दिग्गज रिपोर्टरों की याद दिला दी, जिसके बाद लोग वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. जब रितु से यह पूछा गया कि क्या वे इतनी शोहरत पाकर खुश हैं तो उन्हें समझ में ही नहीं आया कि क्या जवाब दें. क्योंकि लोकप्रियता का मतलब भी समझने के लिए उनकी उम्र बेहद कम है. रितु का कहना है कि उन्हें विज्ञान में दिलचस्पी है और वे भविष्य में अंतरिक्ष यात्री बनना चाहते हैं.

उनकी मां आशा ने कहा कि वीडियो बनाने का इरादा सिर्फ बेटे की प्रतिभा दिखाने के लिए था और इतने कम समय में उन्होंने जो लोकप्रियता हासिल की, उसके लिए वे तैयार नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इसे कैसे संभालना है.

रितु के पिता जोतिराज ने कहा कि उन्होंने रिथु रॉक्स नाम से चैनल शुरू किया और वीडियो बनाने के लिए तमादा मीडिया के साथ पार्टनरशिप की. वे अपने बेटे की सफलता पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं.

3 दिन के भीतर 1.76 से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो

इस वीडियो को 'Breaking News I Reporter's Galatta' के नाम से यूट्यूब पर सर्च करके देखा जा सकता है. तीन दिनों के भीतर ही इस वीडियो को 1.76 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग रितु के अगले वीडियो का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement