कैबिनेट विस्तार से एक दिन पहले मोदी सरकार ने बनाया नया मंत्रालय

जानकारी के मुताबिक 'सहकार से समृद्धि' के विजन को साकार करने के लिए मोदी सरकार ने 'सहकारिता मंत्रालय' बनाया है. बताया जा रहा है कि यह मंत्रालय देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए अलग से प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराएगा.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • मोदी कैबिनेट विस्तार से पहले बना नया मंत्रालय
  • सहकर से समृद्धि विजन को मिलेगी राह

केंद्रीय मंत्रिमंडल में कल यानी कि बुधवार को विस्तार होने जा रहा है. माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में यह अब तक का सबसे बड़ा विस्तार होगा. वहीं इसी बीच मोदी कैबिनेट विस्तार से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने एक नया मंत्रालय बनाया है.

जानकारी के मुताबिक 'सहकार से समृद्धि' के विजन को साकार करने के लिए मोदी सरकार ने 'सहकारिता मंत्रालय' बनाया है. ऐसे में बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेर बदल के साथ भारत के पहले सहकारिता मंत्री के तौर पर भी शपथ दिलाई जाएगी. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह मंत्रालय देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए अलग से प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराएगा. देश में सहकारिता आधारित आर्थिक विकास मॉडल बहुत प्रासंगिक है जहां प्रत्येक सदस्य जिम्मेदारी की भावना के साथ काम करता है. 

वहीं केंद्र सरकार ने समुदाय आधारित विकासात्मक भागीदारी के प्रति अपने कमिटमेंट का संकेत दिया है. जानकारी के मुताबिक सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय का गठन भी वित्त मंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा को पूरा करता है.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement