केंद्र ने किया 22 अफसरों का तबादला, सौरभ गर्ग बने UIDAI के नए CEO

केंद्र सरकार ने गुरुवार को 22 अधिकारियों का तबादला किया. वरिष्ठ आईएएस सौरभ गर्ग को यूआईडीएआई का नया सीईओ बनाया गया है. 1991 बैच के आईएएस अधिकारी सौरभ गर्ग अभी अपने कैडर राज्य ओडिशा में कार्यरत हैं.

Advertisement
कार्मिक मंत्रालय (फाइल फोटो) कार्मिक मंत्रालय (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • संजीव कुमार बने AAI चीफ
  • 15 अधिकारियों को मिला प्रमोशन

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मिल गया है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को 22 अधिकारियों का तबादला किया. वरिष्ठ आईएएस सौरभ गर्ग को यूआईडीएआई का नया सीईओ बनाया गया है. 1991 बैच के आईएएस अधिकारी सौरभ गर्ग अभी अपने कैडर राज्य ओडिशा में कार्यरत हैं.

इसके अलावा महाराष्ट्र कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं 1994 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी अतीश चंद्र को भारतीय खाद्य निगम का चेयरमैन व एमडी बनाया गया है.

Advertisement

वहीं, आईएएस अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव और पी अमुधा को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. इससे पहले दोनों अधिकारी पीएमओ में संयुक्त सचिव के पद पर थे. कैबिनेट कमेटी ने 15 अधिकारियों को प्रमोशन देकर अतिरिक्त सचिव बनाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement