'सोनिया गांधी लाख कोशिश कर लें, हिंदू मिटेगा नहीं', सनातन वाले बयान पर BJP का विपक्ष पर हमला 

बीजेपी प्रवक्‍ता संबिता पात्रा ने कहा कि ये साजिश भगवान राम के खिलाफ भी किया गया था. सोनिया गांधी के कहने पर कांग्रेस ने हिंदुओं के बारे में कहा था. राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू से खतरा है. यह अचानक नहीं है, यह डिजाइन है. उद्वव ठाकरे ने तो बहुत ही घृणित बयान दिया.

Advertisement
संबिता पात्रा-फाइल फोटो संबिता पात्रा-फाइल फोटो

हिमांशु मिश्रा

  • ,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

डीएमके पार्टी के नेता उदयनिधि मारन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर हंगामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उदयनिधि मारन के बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी प्रवक्‍ता संबिता पात्रा ने इस मुद्दे पर बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. पात्रा ने इस दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या शिव की पूजा करना मलेरिया है, क्या भगवान की पूजा करना कोरोना है. जो इस देश के नहीं हो पाए, वो जनता के प्रति क्या होंगे. अगर किसी धर्म के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया होता, तो ये यूएन पहुंच जाते. ये गलती नहीं, यह साज़िश है. सोनिया गांधी लाख कोशिश कर लें, कभी ही हिंदुओं को नहीं मिटा सकतीं. हिम्मत किसकी जो शिव को मिटा दे, सनातन को मिटा दे.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्‍ता संबिता पात्रा ने कहा कि ये साजिश भगवान राम के खिलाफ भी किया गया था. सोनिया गांधी के कहने पर कांग्रेस ने हिंदुओं के बारे में कहा था. राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू से खतरा है. यह अचानक नहीं है, यह डिजाइन है. उद्वव ठाकरे ने तो बहुत ही घृणित बयान दिया है. आप पार्टी ने भी सर्मथन किया है. समाजवादी पार्टी ने भी राम मंदिर के खिलाफ बयान दिया है. आरजेडी ने भी तिलक लगाने वाले के खिलाफ बयान दिया है. हजारों सालों से लोग तिलक लगाते हैं. पात्रा का निशाना विपक्षी दलों पर था. 

संबिता पात्रा ने कहा कि एंटी हिंदू कमेटी की बैठक हो रही है, जब एंटोनियो माइन (antonio mine) आयी है, हिंदुओं के खिलाफ अभियान चल रहा है. सोनिया गांधी ने भी लिखा है मर्डर ऑफ हिंदुस्म.
 
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एंटी हिंदू कॉर्डिनेशन कमेटी (Anti Hindu coordination committee) की बैठक शरद पवार के घर पर हुई. कैसे हिंदू को खत्म किया जाए, इस पर चर्चा होगी. लेकिन सुबह से खीचतान शुरू हो गई है. दो तीन दिन पहले उनके घटक दल ने कहा था कि गठबंधन में हिंदू को कैसे खत्म करना है उस पर चर्चा होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement