लालू अपने नाती के जन्मदिन में पहली बार हुए शामिल, मीसा भारती ने तस्वीरें की साझा

बर्थडे की तस्वीरें साझा करने के साथ ही मीसा भारती ने लिखा कि उनके बेटे अधिराज का पांचवां जन्मदिन था और यह पहला मौका है जब अधिराज के नाना उसके जन्मदिन के मौके पर उसके साथ हैं.

Advertisement
नाती के पांचवें जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए लालू प्रसाद यादव (FB) नाती के पांचवें जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए लालू प्रसाद यादव (FB)

रोहित कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • बड़ी बेटी मीसा भारती के बेटे अधिराज का पांचवां जन्मदिन
  • लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ राबड़ी देवी भी शामिल हुईं

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती के बेटे अधिराज का जन्मदिन मंगलवार को दिल्ली में मनाया गया.

लालू प्रसाद अपने नाती से जन्मदिन के मौके पर अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ इस बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. बेटे के बर्थडे को लेकर मीसा भारती ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है जिसमें आरजेडी प्रमुख पत्नी राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बर्थडे पार्टी में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बर्थडे की तस्वीरें साझा करने के साथ ही मीसा भारती ने लिखा कि उनके बेटे अधिराज का पांचवां जन्मदिन था और यह पहला मौका है जब अधिराज के नाना उसके जन्मदिन के मौके पर उसके साथ हैं. नाती से जन्मदिन के मौके पर लालू और राबड़ी देवी तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 

नाती के जन्मदिन में शामिल हुए लालू और राबड़ी देवी (फोटो-FB)

इसे भी क्लिक करें --- RJD बोली- दफ्तर के लिए ज्यादा जमीन चाहिए, नीतीश का जवाब- आसमान से आएगी क्या?

तस्वीरों को फेसबुक पर साझा करते हुए मीसा भारती ने लिखा, 'नाना, नानी और पूरे परिवार ने मेरे बेटे अधिराज का पांचवां जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाया. यह पहली बार था जब पापा अधिराज के जन्मदिन पर उसके साथ थे. इस लिहाज से यह दिन पापा को विशेष रूप से खुशी देने वाला था.' 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement