सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. असम के मानस नेशनल पार्क में एक गैंडा 1.5 किलोमीटर तक एक टूरिस्ट सफारी के पीछे भागता रहा. एक टूरिस्ट ने इस पूरे वाकये को कैमरे में कैद कर लिया, हालांकि वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं है.
इस वीडियो में गैंडे को राष्ट्रीय उद्यान के बंसबारी वन क्षेत्र में वाहन का पीछा करते देखा जा सकता है. गैंडा 1.5 किलोमीटर तक वाहन का पीछा करते हुए दौड़ता रहता है. जिसके बाद सफारी की स्पीड तेज हो जाती है और फिर गैंडा उसके पीछे भागना बंद कर देता है.
यह पहली बार नहीं है कि गैंडों द्वारा पर्यटक वाहनों का पीछा करने या उनके पास आने का मामला सामने आया है. 2022 में, एक वीडियो सामने आया था, जिसमें असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक गैंडा झाड़ी से बाहर आकर सफारी जीप में बैठे पर्यटकों का पीछा करते हुए दिखा था.
झाड़ी में गायब होने से पहले गैंडा कुछ किलोमीटर तक उनके पीछे भागता रहा था और काफी करीब भी आ गया था. हिमालय की तलहटी में स्थित, मानस राष्ट्रीय उद्यान को 1985 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित किया गया था और यह भूटान की सीमा के पास स्थित है. राष्ट्रीय उद्यान में समृद्ध जैव विविधता है और यहां स्तनधारियों, पक्षियों, बाघों, सरीसृपों और उभयचरों की विभिन्न प्रजातियां मौजूद हैं.
Report: सारस्वत कश्यप
aajtak.in