Republic Day Parade FAQs 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्यपथ पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जाएगा. इस साल 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड कई मायनों में खास है. पहली बार सिर्फ देसी हथियारों का प्रदर्शन होगा. कर्तव्यपथ पर अग्निवीरों के अलावा मिस्त्र की सैन्य टुकड़ी, BSF ऊंट दल की महिला सैनिक और नारी शक्ति की झलक भी देखने को मिलेगी. बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में इस साल के मुख्य अतिथि मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्दल फतह एल-सीसी हैं. अगर आपने भी गणतंत्र दिवस की परेड जाने के लिए टिकट लिया है तो कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है. आइए जानते हैं कार पार्किंग से लेकर पानी की बोतल, मोबाइल, खाने की चीजें साथ लेकर जाने समेत वॉशरूम की व्यवस्था तक सबकुछ.
सवाल: कर्तव्यपथ पर परेड देखने के लिए कैसे जा सकते हैं?
जवाब: अपनी खुद की गाड़ी या मेट्रो का इस्तेमाल करें, वैसे अच्छा यही रहेगा कि मेट्रो का इस्तेमाल करें. मेट्रो से सफर करने में आपको सड़क पर होने वाली पुलिस चेकिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा. 26 जनवरी की रात दिल्ली की सड़कों पर भारी फोर्स होती है और तमाम गाड़ियों को रोक कर चेकिंग की जाती है. ऐसे में नई दिल्ली में आम लोगों को काफी असुविधा होती है.
सवाल: अगर कार से जा रहे हैं तो गाड़ी कहां पार्क होगी?
जवाब: टिकट के साथ जिन्हें पार्किंग का पास मिला है, उनके लिए पार्किंग की सुविधा है. नई दिल्ली के अलग-अलग इलाके में पार्किंग कर सकेंगे. जिनके पास पार्किंग पास नहीं है उनके लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
सवाल: अगर ऑटो या बस से जा रहे हैं तो कहां उतरना होगा?
जवाब: बस या ऑटो नई दिल्ली के तमाम इलाकों में जाएंगे. इंडिया गेट, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन, सेंट्रल सेक्रेटिएट मेट्रो स्टेशन के आस पास उतरकर जाया जा सकता है.
सवाल: कितने किलोमीटर पहले चेकिंग होती है?
जवाब: बॉर्डर एरिया से ही चेकिंग शुरू हो जाती है, लेकिन अगर प्रोग्राम में एंट्री करने जा रहे हैं तो वेन्यू स्थल पर लगे मेटल डिक्टेक्टर से चेकिंग शुरू हो जाती है, तकरीबन आधा किलोमीटर से चेकिंग शुरू होती है.
सवाल: अगर मेट्रो से जा रहे हैं तो कहां एग्जिट करें?
जवाब: उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय (इनक्लोजर नंबर 1 से 9 उद्योग भवन, इनक्लोजर नंबर 10 से 24 केंद्रीय सचिवालय उतरें).
सवाल: क्या पहनकर जाएं, किस तरह की ड्रेस से परहेज करें?
जवाब: जो इच्छा हो पहनें. लेकिन लेडीज बैग, पर्स, कार की रिमोट वाली चाभी लेकर जाने की इजाजत नहीं है.
सवाल: क्या मोबाइल लेकर जा सकते हैं?
जवाब: मोबाइल लेकर जा सकते हैं.
सवाल: क्या पानी की बोतल ले जा सकते हैं?
जवाब: नहीं, पानी की बोतल लेकर नहीं जा सकते.
सवाल: क्या कुछ खाने के लिए ले जा सकते हैं?
जवाब: नहीं
सवाल: छोटे बच्चों के लिए दूध, चिप्स, कुरकुरे लेकर जा सकते हैं?
जवाब: 5 साल से कम उम्र के बच्चों को लेकर जाने की परमिशन नहीं है. साथ ही खाने-पीने का सामान भी लेकर नहीं जा सकते.
सवाल: बुजुर्गों के लिए कोई फोल्डिंग कुर्सी ले जा सकते हैं?
जवाब: फिलहाल ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.
सवाल: दिव्यांगों के लिए क्या इंतजाम हैं?
जवाब: डीसीपी का कहना है कि जरूरत के हिसाब से मौके पर तय किया जाता है.
सवाल: एक बार बैठ जाने के बाद कितनी देर तक उठ नहीं सकते?
जवाब: जब तक प्रोग्राम खत्म न हो.
सवाल: क्या बैठने के बाद वॉशरूम जा सकते हैं?
जवाब: जा सकते हैं
अरविंद ओझा