चीन के बने दीयों का राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बहिष्कार करेगा. मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के पहले चेयरमैन डॉ. वल्लभभाई कथीरिया ने कहा कि गोबर गणेश की सफलता के बाद दीपावली पर ‘कामधेनू दीपावली अभियान’ के तहत भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में 3 लाख दीये प्रज्वलित किए जाएंगे.
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के चेयरमैन डॉ. वल्लभभाई कथीरिया ने कहा कि पवित्र स्थल काशी में भी 1 लाख दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. आयोग ने देशभर में 11 करोड़ परिवारों के माध्यम से गोबर निर्मित 33 करोड़ दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा है. गोबर आधारित दीये, मोमबत्तियां, धूप, अगरबत्तियां, शुभ- लाभ , स्वस्तिक, समरानी, हार्डबॉर्ड, वाल पीस, पेपर वेट , हवन सामग्री, भगवान गणेश एवं लक्ष्मी की प्रतिमाओं का निर्माण प्रारंभ हो चुका है.
गोमय से बने दीपक से दूर होगा प्रदूषण
राष्ट्रीय कामधेनू आयोग के अध्यक्ष डॉ. बल्लभभाई कथीरिया ने बताया कि हर साल गणेश विसर्जन के मौके पर प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियां विसर्जित होने से जल प्रदूषण होता था. इस बार पूजा के बाद गोमय गणेश का विसर्जन नदी या तालाब किया गया और प्रदूषण भी नहीं हुआ.
अखिल भारतीय सह गौ सेवा प्रमुख अजित महापात्रा ने कहा कि गौशालाओ और गायों के संवर्धन से देश को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ बढ़ाया जा सकता है. ये कृषि अर्थव्यवस्था को भी गति देगा.
राम किंकर सिंह