ICU में भर्ती रामविलास पासवान से मिलने पहुंचे ओम बिड़ला, चिराग से की बात

लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला आज रामविलास पासवान का हालचाल जानने फोर्टिस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने चिराग पासवान और इलाज कर रहे डॉक्टर्स से बात की.

Advertisement
चिराग पासवान के साथ रामविलास पासवान (फोटो-PTI) चिराग पासवान के साथ रामविलास पासवान (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ती राजनीतिक सरगर्मियों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आईसीयू में भर्ती हैं. लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला आज उनका हालचाल जानने फोर्टिस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने चिराग पासवान और इलाज कर रहे डॉक्टर्स से बात की.

स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि आज अस्पताल जाकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की कुशलक्षेम जानी. चिराग पासवान और चिकित्सकों से भी उनके स्वास्थ्य को लेकर बात की. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान को फोन करके हालचाल जाना था.  

Advertisement

रविवार को चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को एक भावुक चिट्ठी लिखी थी. चिट्ठी में चिराग पासवान ने पिता के प्रति अपने कर्तव्य का जिक्र करते हुए भावुक होकर कहा कि आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं तो पापा को रोज बीमारी से लड़ते देख रहा हूं. एक बेटे के तौर पर पापा को अस्पताल में देखकर बेहद विचलित हो जाता हूं.

बिहार विधानसभा चुनाव करीब होने के बावजूद पटना जाने में असमर्थता जाहिर करते हुए चिराग पासवान ने लिखा था, 'पापा ने कई बार मुझे पटना जाने का सुझाव दिया, लेकिन बेटा होने के नाते पापा को आईसीयू में छोड़कर कहीं भी जाना मेरे लिए संभव नहीं है. आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए. नहीं तो अपने आपको कभी माफ नहीं कर पाऊंगा.

Advertisement

चिराग ने चिट्ठी में आगे कहा था कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उन साथियों की भी चिंता है जिन्होंने अपने जीवन को 'फस्र्ट बिहार फस्र्ट बिहारी' के लिए समर्पित कर दिया है. चिराग ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को बिहार विधाानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों के बटवारे पर अब तक कोई चर्चा नहीं होने की भी जानकारी दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement