Raksha Bandhan 2024: DMRC का बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगी ये खास सुविधा

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो के फेरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है, ताकि इस दिन सफर करने वाली महिलाओं को परेशानी न हो.

Advertisement
Delhi Metro Delhi Metro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

Delhi Metro: रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 19 अगस्त को मनाया जा रहा है. इस मौके पर यात्रियों की ज्यादा भीड़ की संभावना को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है. दरअसल, DMRC ने रक्षाबंधन के मौके पर मेट्रो के फेरों को बढ़ाने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद से इस दिन सफर करने वाले यात्रियों का सफर काफी आसान और सुविधाजनक हो जाएगा. 

Advertisement

यात्रियों को सफर के दौरान नहीं होगी दिक्कत
रक्षाबंधन के मौके पर मेट्रो में काफी भीड़ होती है. इस मौके पर बांकी दिनों के मुकाबले दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भीड़ अधिक होती है. इससे पहले भी DMRC ऐसे मौकों पर कई एक्सट्रा मेट्रो की सर्विस देती रही है. इसका मकसद मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की परेशानी को कम करना है.  

अतिरिक्त टिकट काउंटर की भी व्यवस्था 
इतना ही नहीं रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोलेगा. इसके साथ ही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी. यात्रियों की सहायता के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड/ग्राहक सुविधा एजेंट (सीएफए) तैनात किए जाएंगे. 

भीड़ से बचने के लिए करें इस्तेमाल करें स्मार्ट कार्ड
डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे टिकट काउंटरों पर भीड़ से बचने के लिए या ग्राहक सेवा केंद्रों से नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड / स्मार्ट कार्ड खरीदने के लिए या फिर ऑनलाइन क्यूआर टिकट खरीदने के लिए मोबाइल ऐप डीएमआरसी मोमेंटम 2.O, व्हाट्सएप, पेटीएम, वन दिल्ली, अमेज़ॅन का उपयोग करें. उस दिन यात्रियों की मदद और मार्गदर्शन के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड/ग्राहक सुविधा एजेंट (सीएफए) तैनात किए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement