आधार लिंक नहीं है तो सिर्फ रात में ही बुक कर पाएंगे रेल टिकट... रिजर्वेशन पर आया नया नियम

रेलवे ने टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है. बढ़ते ऑनलाइन टिकट धोखाधड़ी मामलों पर रोक लगाने के लिए अब IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. जिन यात्रियों का अकाउंट आधार से जुड़ा नहीं है, वे केवल तय समय पर ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे. अब एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के लिए आधार-वेरीफिकेशन जरूरी है.

Advertisement
रेलवे ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन के लिए नए नियम लेकर आया है (फाइल फोटो-ITG) रेलवे ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन के लिए नए नियम लेकर आया है (फाइल फोटो-ITG)

पीयूष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

रेलवे ने टिकटिंग फ्रॉड पर रोक लगाने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के ओपनिंग डे पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग केवल आधार-वेरीफाइड IRCTC अकाउंट से ही संभव होगी. जिन यात्रियों का अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वे केवल तय समय पर ही टिकट बुक कर पाएंगे. 12 जनवरी 2026 से बिना आधार आईडी के ऑनलाइन टिकट बुकिंग संभव नहीं होगी.

Advertisement

29 दिसंबर 2025 से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के ओपनिंग डे पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक केवल आधार-प्रमाणित यूजर ही ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुक कर पाएंगे. इसके अलावा, 5 जनवरी 2026 से समय सीमा बढ़ाकर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे  कर दी जाएगी. इसके बाद 12 जनवरी 2026 से ओपनिंग डे पर सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक पूरे दिन के लिए आधार-वेरीफाइड अकाउंट से ही टिकट बुकिंग संभव होगी.

रेलवे ने बताया कि यह नियम केवल ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा. पीआरएस (Passenger Reservation System) काउंटरों से टिकट बुकिंग की मौजूदा प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा.

फर्जी अकाउंट्स पर सख्ती
रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह कदम फर्जी अकाउंट्स के नेटवर्क को खत्म करने के लिए उठाया गया है. अब तक लगभग 3 करोड़ फर्जी आईआरसीटीसी अकाउंट बंद किए जा चुके हैं. 3 करोड़ और अकाउंट्स की पहचान कर उन्हें बंद करने की प्रक्रिया चल रही है. कुल मिलाकर लगभग 6 करोड़ फर्जी अकाउंट्स निष्क्रिय किए जाने की उम्मीद है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नए साल के वीकेंड में बनाएं राजस्थान-गुजरात घूमने का प्लान, खास है IRCTC का ये टूर पैकेज

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आधार-आधारित वेरिफिकेशन से असली यूजर्स की पहचान सुनिश्चित होगी और फर्जी प्रोफाइल्स के जरिए बल्क बुकिंग पर रोक लगेगी. ऑनलाइन बुकिंग विंडो को केवल आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ताओं तक सीमित करने से धोखाधड़ी और अनुचित तरीकों पर रोक लगेगी. इससे असली यात्रियों को टिकट आसानी से मिल पाएंगे और भारतीय रेलवे की ऑनलाइन आरक्षण प्रणाली पर लोगों का भरोसा और मजबूत होगा.

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को समय रहते आधार से लिंक कर लें, ताकि जनवरी 2026 से नए नियम लागू होने पर किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement