सुरक्षित यात्रा और 1000 करोड़ की क्षमता, 2030 तक रेलवे में आएंगे बड़े बदलाव: अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 6000 रेलवे परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण पर आजतक से खास बातचीत में बताया कि अहमदाबाद स्थित DFC ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर में 200 फीट लंबी स्क्रीन है, यहां से 1500 किलोमीटर का रेल नेटवर्क दिखाता है.

Advertisement
Ashwini Vaishnav Ashwini Vaishnav

अतुल तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 12 मार्च 2024 को अहमदाबाद में साबरमती डीकेबिन स्थित DFC के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ किया. इसी के साथ 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 6000 रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया गया.

पीएम मोदी के साथ गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर.पाटील और राज्यपाल आचार्य देवव्रत मौजूद रहें. 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 6000 रेलवे परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आजतक से बातचीत में बताया कि अहमदाबाद स्थित DFC ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर में 200 फीट लंबी स्क्रीन है, यहां से 1500 किलोमीटर का रेल नेटवर्क दिखता है. ये वर्ल्ड क्लास रेलवे कंट्रोल सिस्टम तैयार हुआ है. रेल के कायाकल्प की गारंटी पीएम ने दी है.

Advertisement

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बहुत वर्षों तक रेल को कांग्रेस की सरकारों ने दूध दोहने वाली गाय के बराबर समझकर रखा. कांग्रेस की सरकार ने कभी रेल में इन्वेस्टमेंट किया ही नहीं. पीएम मोदी ने 2014 में आने के बाद इन्वेस्टमेंट की शुरुआत की. पीएम मोदी ने रेल के बजट को मुख्य बजट में जोड़ा, जिससे मुख्य बजट का इन्वेस्टमेंट रेल में आ सके. आज हर वर्ष 5000 किलोमीटर नये ट्रैक जुड़ रहे हैं.

रेलवे में यात्रियों की भीड़ के संदर्भ में जवाब देते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में 2030 तक नई पटरी बिछेगी. नई गाड़ियां चलाना आसान होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रैवल करेंगे. अभी 650 करोड़ लोग रेल में सफर करते है, जिसकी क्षमता 2030 तक बढ़कर 1,000 करोड़ तक होगी. आने वाले पांच से छह सालों में बड़े परिवर्तन आएंगे, भीड़ से दूर, सेफ ट्रैवल, नई ट्रेनें चलने से यात्रियों को फायदा होगा.

Advertisement

बता दें कि, देशभर में 750 स्थानों पर समारोह आयोजित हुआ, प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और साथ ही 4 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के विस्तार, नए/मल्टी ट्रैकिंग सेक्शन में नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री ने रेलवे कारखाना, लोको शेडों, पिट लाइनों/कोचिंग डिपो; फलटण-बारामती नई लाइन एवं इलेक्ट्रिक ट्रैक्शकन प्रणाली के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्याइस तथा दो नये खंडों ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू खुर्जा-सानेहवाल खंड (401 रूट किमी) और वेस्टरर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू मकरपुरा-न्यू घोलवड खंड (244 रूट किमी) का लोकार्पण किया. 

पीएम ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई. रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का भी लोकार्पण हुआ. प्रधानमंत्री 51 गति शक्ति मल्टी-मोडल कार्गो टर्मिनल का भी लोकार्पण किया. 80 खंडों में 1045 रूट किमी ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और 2646 स्टेशनों पर रेलवे स्टेशनों की डिजिटल कंट्रोलिंग पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया.

इसके अलावा अंधेरी और बोरीवली में पश्चिम रेलवे के रेल कोच रेस्तरां समेत 35 रेल कोच रेस्तरां का भी लोकार्पण किया गया. देशभर में फैले 1500 से अधिक वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का भी लोकार्पण हुआ. प्रधानमंत्री ने 975 स्थानों पर सौर ऊर्जा संचालित स्टेशन/भवन का भी लोकार्पण किया. साथ ही 229 गुड्स शेड भी पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement