दिल्ली से उड़ी फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, दोहा जा रहे Qatar एयरलाइंस के विमान में दिखा था धुआं

दिल्ली से उड़ी कतर एयरलाइंस (Qatar Airways) की फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. यह विमान दोहा जा रहा था. इसमें करीब 100 यात्री सवार थे.

Advertisement
दिल्ली से उड़ी फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग (सांकेतिक फोटो) दिल्ली से उड़ी फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • Qatar Airways की फ्लाइट में 100 यात्री सवार थे
  • Qatar Airways की फ्लाइट में धुआं दिखा था

दिल्ली से दोहा (कतर की राजधानी) जा रही कतर एयरलाइंस (Qatar Airways) की फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची शहर में आपातकालीन लैंडिंग हुई है. दरअसल, फ्लाइट में धुआं दिखने के बाद यह फैसला लिया गया था. कराची में सभी यात्रियों को उतारकर प्लेन को खाली कराया गया था. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से दोहा जा रही Flight QR579 में करीब 100 यात्री सवार थे.

Advertisement

Qatar Airways की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, हादसे की फिलहाल जांच चल रही है. वहीं यात्रियों को आगे दोहा भेजने के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम कर दिया गया है. Qatar Airways ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए माफी मांगी है.


ट्विटर पर इस मसले को लेकर काफी हंगामा हुआ था. इसके बाद मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर बताया था कि फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई थी. यह खराबी कार्गो होल्ड (सामान रखने वाले इलाके) में आई थी. सिंधिया ने बताया कि यात्रियों को आगे दोहा लेकर जाने के लिए दूसरे प्लेन की व्यवस्था हो चुकी है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement