शेयर मार्केट में निवेश का देते थे झांसा, ठगे 3.70 करोड़ रुपये... होटल वेटर समेत तीन गिरफ्तार

शेयर बाजार में निवेश के बहाने लोगों से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में नवी मुंबई में एक होटल वेटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साइबर पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने कहा कि होटल के वेटर सलमान निज़ामुद्दीन खान (35) और नवी मुंबई के प्रकाश करमसी भानुशाली (39) धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में भी शामिल थे.

Advertisement
दुर्ग रेंज के IG ने गूगल से इस मामले में एक्शन लेने की अपील की है दुर्ग रेंज के IG ने गूगल से इस मामले में एक्शन लेने की अपील की है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तीनों ने मिलकर लोगों से साढ़े तीन करोड़ से अधिक की ठगी की है. पुलिस ने बैंकों की मदद से गलत तरीके से कमाए गए 46,00,000 रुपये जब्त किए हैं. गिरफ्तार किए गए लोग तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे अन्य राज्यों में भी अपराधों में शामिल थे.

Advertisement

पुलिस ने सोमवार को कहा कि ऑनलाइन शेयर बाजार में निवेश के बहाने लोगों से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में नवी मुंबई में एक होटल वेटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में साइबर पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने कहा कि होटल के वेटर सलमान निज़ामुद्दीन खान (35) और नवी मुंबई के प्रकाश करमसी भानुशाली (39) धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में भी शामिल थे.

सामने आया है कि पुलिस ने बैंकों की मदद से गलत तरीके से कमाए गए 46,00,000 रुपये जब्त कर लिए हैं, जो आरोपियों द्वारा विभिन्न खातों में जमा किए गए थे. 17 फरवरी से 24 अप्रैल, 2024 के बीच आरोपियों ने निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का वादा करके शेयर ट्रेडिंग में शामिल किया. पुलिस ने कहा कि इस अवधि के दौरान उन्होंने पीड़ितों से 3,70,06,000 रुपये की धोखाधड़ी की.

Advertisement

वरिष्ठ निरीक्षक कदम ने कहा, कुछ पीड़ितों द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ साइबर पुलिस में आईपीसी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई थी. अपनी जांच के दौरान, पुलिस को सूचना मिली कि अपराध में शामिल दो लोग खाता खोलने के लिए तुर्भे में एक सहकारी बैंक की शाखा में आ रहे हैं. पुलिस ने बैंक में जाल बिछाया और 31 मई को दोनों को पकड़ लिया. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि होटल वेटर खान और उसका साथी भानुशाली भी तत्काल पैसे की जरूरत वाले लोगों को धोखा देने में शामिल थे.

दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को बैंक खाता खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने के लिए मनाकर पैसे की व्यवस्था करने का वादा करते थे. पुलिस ने कहा कि फिर वे इन दस्तावेजों का उपयोग अपने नाम पर सिम कार्ड खरीदने और गुमास्ता और उद्यम प्रमाणपत्र भी प्राप्त करेंगे, जो बिजनेस स्टेबलिश करने के लिए जरूरी हैं. दोनों ने अलग-अलग कंपनियों के नाम से फर्जी चालू खाते खोले और अच्छे पैसे के बदले में पीड़ितों के बैंक खाते का विवरण दुबई में अपने सहयोगियों को भेज दिया. गिरफ्तार किए गए लोग तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे अन्य राज्यों में भी अपराधों में शामिल थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement