Karnataka: कैदी ने निगला मोबाइल, ऑपरेशन से निकाला गया, सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

शिवमोगा जेल में एक कैदी के पेट से मोबाइल फोन बरामद हुआ है. 10 साल की सजा काट रहे दाउलत उर्फ गुंडा ने पेट दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद अस्पताल में ऑपरेशन कर उसके पेट से फोन निकाला गया. जेल प्रशासन ने तुंगनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
(Photo: Meta AI) (Photo: Meta AI)

aajtak.in

  • शिवमोगा,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

कर्नाटक के शिवमोगा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कैदी के पेट से मोबाइल फोन बरामद किया गया है. यह मामला हाल ही में तब सामने आया जब 10 साल की सजा काट रहे 30 वर्षीय दोषी दाउलत उर्फ गुंडा ने 24 जून को पेट दर्द की शिकायत की और जेल के मेडिकल स्टाफ को बताया कि उसने कुछ निगल लिया है.

Advertisement

इसके बाद जेल प्रशासन ने तत्काल उसे सरकारी मैकगन अस्पताल, शिवमोगा में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों द्वारा किए गए एक्स-रे में उसके पेट में मोबाइल फोन होने की पुष्टि हुई. मोबाइल की लंबाई करीब 3 इंच और चौड़ाई 1 इंच थी. कैदी की सहमति से एक सर्जिकल प्रक्रिया के जरिए डॉक्टरों ने उसके पेट से मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक निकाल लिया.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के शिवमोगा में ईद मिलाद जुलूस के दौरान पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

फोन को 8 जुलाई को सीलबंद कवर में जेल अधिकारियों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और इस गंभीर चूक को लेकर जेल अधिकारी रंगनाथ पी ने तुंगनगर थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. इसमें यह जानने की मांग की गई है कि इतनी सख्त निगरानी के बावजूद हाई-सिक्योरिटी जेल में मोबाइल फोन कैसे पहुंचा.

Advertisement

मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी कैदी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है. साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि कुछ जेलकर्मी इस कृत्य में सहयोगी हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस और जेल प्रशासन संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा में चूक या आंतरिक मिलीभगत को उजागर किया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement