Pradhan Mantri Garib Kalyan Package: कोरोना से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज को 180 दिनों की और अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है. बीमा पॉलिसी की मौजूदा अवधि 20 अक्टूबर यानी कि आज समाप्त हो रही है. वहीं जानकारी के मुताबिक योजना के तहत अब तक 1351 क्लेम का निपटारा भी किया जा चुका है.
एक बयान में सरकार का कहना है कि कोविड-19 महामारी अभी भी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई है. ऐसे में अभी भी देश के अलग अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना से सम्बंधित ड्यूटी में स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं. अभी भी ऐसी जगहों से स्वास्थ्य कर्मियों की मौत की सूचना भी मिल रही है. जिसके चलते बीमा पॉलिसी को 21 अक्टूबर से अगले 180 दिनों के बढ़ा दिया गया है. जिससे कि कोरोना रोगियों की देखभाल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के आश्रितों को मिलने वाला सुरक्षा कवच जारी रखा जा सके.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज 30 मार्च 2020 से लागू किया गया. जिसमें शुरुआत में 90 दिनों की अवधि के लिए महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करने के लिए कहा गया. जिसके बाद योजना की अवधि 24 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई थी. हालांकि बाद में इसे दूसरी लहर के कारण 20 अप्रैल 2021 को फिर से एक साल के लिए बढ़ा दिया गया.
हिमांशु मिश्रा