करप्शन केस में बड़ी कार्रवाई, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के टॉप अधिकारी समेत 6 गिरफ्तार

सीबीआई ने करप्शन केस में लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक बीएस झा को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • सीबीआई ने 11 ठिकानों पर की थी छापेमारी
  • छापेमारी में 93 लाख रुपये हुए बरामद

सीबीआई ने आज भ्रष्टाचार के एक मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटिड (Tata Projects Limited) के टॉप अफसर शामिल हैं. इन अधिकारियों पर घूस लेने के आरोप लगे हैं. छापेमारी में 93 लाख रुपये भी बरामद किये गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, Tata Projects Limited के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक (Itanagar, Arunachal Pradesh) बीएस झा (Bimlendu Shekhar Jha) को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले बीएस झा के गुरुग्राम स्थित आवास में छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 93 लाख रुपये जब्त किए हैं.

Advertisement

Tata Projects Limited के जिन अफसरों को अरेस्ट किया गया है उसमें देशराज पाठक, कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख (Transmission & Distribution), आर एन सिंह असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट-बिजनेस हेड (Distribution), आरपीएम नफीज हुसैन का नाम शामिल है. इसके अलावा रणधीर कुमार सिंह और संदीप कुमार दुबे को भी अरेस्ट किया गया था. 

आरोप है कि इन अधिकारियों ने ईटानगर में एक ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद सीबीआई ने इन लोगों के छह ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस मामले में 3 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस तरह से अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में 11 जगहों पर छापेमारी की थी. सभी गिरफ्तार आरोपियों को पंचकुला में अदालत के सामने पेश किया जाएगा.

Advertisement

5 शहरों के 16 ठिकानों पर छापेमारी

इससे पहले 6 जुलाई को करप्शन के ही एक मामले में सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 शहरों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इनमें जम्मू, श्रीनगर, दिल्ली, मुंबई और पटना शहर शामिल हैं. एजेंसी के अनुसार,  सीबीआई का ये छापा जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आरोपों के बाद मारा जा रहा है. सत्यपाल मलिक ने इस साल अप्रैल में आरोप लगाया था कि किश्वतवाड़ जिले के किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट लि. के सिविल वर्क का ठेका देने में कथित तौर पर रिश्वतखोरी की गई थी. सत्यपाल मलिक के इन आरोपों से जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक भूचाल आ गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement