चीन के साथ सरहदों पर विवाद की सच्चाई क्या है?

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के दोषी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को किस आधार पर मिली रिहाई, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर उठाया भारत-चीन लैंड डिस्प्यूट का मुद्दा, क्या सरकार खोई ज़मीन का सच छिपा रही है, राजस्थान में 50 हजार नर्सों ने क्यों लिया सामूहिक अवकाश और क्या एएफसी चैंपियंस लीग में खेलने ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार भारत आ रहे हैं, सुनिए ‘दिन भर’ में.

Advertisement
din bhar din bhar

सूरज कुमार

  • ,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

मधुमिता शुक्ला.. वीर रस की कविता पढ़ने वाली तेज़ तर्रार अंदाज़ वाली कवयित्री जिसका बसेरा उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी था. उम्र कम थी और महत्वाकांक्षाएं बड़ी. नतीज़ा...मधुमिता शुक्ला का नाम बड़े-बड़े सियासतदानों के साथ जुड़ता चला गया. वो बड़े पेमेंट वाले कवि सम्मेलनों का आयोजन भी करवाने लगी. कविता की दुनिया के तमाम बड़े नाम उसकी मर्ज़ी पर स्टेज पर चढ़ने उतरने लगे. मगर 09 मई 2003 को सबकुछ थम गया. लखनऊ की पेपर मिल कॉलोनी में मधुमिता की गोली मार हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मधुमिता के प्रेग्नेंट होने का पता चला. गर्भ में 7 महीने का बच्चा पल रहा था. ये छोटा का किस्सा मैंने आपको इसलिए पढ़ाया ताकि आपको आगे का मामला समझ सकें. 
इसी केस में नाम आया उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी का. हाई प्रोफाइल केस में 4 साल बाद फैसला आया था. अमरमणि त्रिपाठी समेत चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई. मगर आज ये नेता रिहा हो गया. फैसले के बाद एक बिलखता चेहरा भी नज़र आया. मधुमिता की बहन.. निधि का. जिन्होंने उत्तर प्रदेश में अपनी पैदाइश को दुर्भाग्यपूर्ण कहा..   
अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस क्राइम में शामिल लोगों को जेल से बाहर नहीं आना चाहिए वरना इससे समाज में गलत संदेश जाएगा. वहीं सच ये है कि जेल की दीवार भी अमरमणि के सियासी सफर को रोक नहीं पाईं. 2007 में अमरमणि ने गोरखपुर जेल से ही चुनाव लड़ा और महाराजगंज की लक्ष्मीपुर सीट से बीस हज़ार वोट से जीते. लेकिन इसके बार करियर पर कुछ वक्त का विराम लग गया था लेकिन क्या ये रिहाई अब इस विराम का अंत है, सुनिए दिन भर में. 

Advertisement

कल ब्रिक्स सम्मेलन से एक तस्वीर आई. पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि चीन ने भारत से बाइलेटरल टॉक करने को कहा मगर भारत ने मना कर दिया. अब चीन ने कहा है कि बात की पहल भारत ने की थी चीन ने नहीं.  अब ये सब बहस हो ही रही थी कि लद्दाख से राहुल गांधी ने चीन के साथ बॉर्डर डिस्प्यूट पर सरकार को घेर लिया और उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.  
कांग्रेस ने कहा कि देपसांग के 65 पेट्रोलिंग प्वाइंट में से 26 पर इंडियन फोर्स पेट्रोलिंग नहीं कर पा रही है. भारत की ही टेरिटरी में चीन ने जंक्शन वाई के पेट्रोलिंग प्वाइंट 10,11,11ए,12 और 13 ब्लॉक कर दिए हैं. अब तक चीन और भारत के बीच 19 दौर कमांडर लेवल की बातचीत हो गई है. कुछ जगह सफलता मिली है लेकिन कुछ जगह स्थिति जस की तस है.   
रूस और कनाडा के बाद चीन सबसे बड़ा देश है. इसका कुल एरिया 97 लाख 6 हजार 961 वर्ग किलोमीटर है. इसमें से 43% जमीन दूसरों से हड़पी हुई है उसके सभी पड़ोसी देश उसकी विवादित विस्तारवादी नीति से परेशान हैं. चीन वो देश है जो सबसे ज्यादा 14 देशों के साथ अपनी सीमाएं साझा करता है और सबसे उसका सीमा विवाद है. तो भारत के साथ जो सीमा विवाद चीन का है उसने हाल के वर्षों में क्या ज्यादा तूल पकड़ा है, जो आरोप कांग्रेस लगा रही है, क्या वो सही है, सुनिए दिन भर में. 

Advertisement

डॉक्टर और नर्स किसी भी हेल्थ सिस्टम की प्राणवायु हैं, मतलब लाइफ सपोर्ट होते हैं. इनके बिना अस्पतालों की सेहत भी बिगड़ जाती है. जैसे राजस्थान में आज बिगड़ी हुई है. क्योंकि पूरे सूबे के 50 हज़ार से ज़्यादा नर्सिंग स्टाफ सामूहिक हड़ताल पर हैं. जयपुर के रामलीला मैदान में ये गहलोत सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने भी जुटे. इस हड़ताल में सरकारी उप-केंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों तक की नर्सें शामिल हुईं. इससे अस्पतालों में आईसीयू और  आपातकालीन सेवाएं बाधित हुई हैं. लेकिन नर्सों की मांग क्या है और क्यों उन्हें हड़ताल पर उतरना पड़ा, सुनिए दिन भर में. 

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार भारत में अपना पहला मैच खेल सकते हैं. इंडियन सुपर लीग की टीम मुंबई सिटी एफसी एशियन फुटबॉल कंफेडरेशन चैंपियंस लीग के ड्रॉ में अल-हिलाल के ग्रुप में है. नेमार हाल ही में सऊदी अरब के क्लब अल-हिलाल में शामिल हुए है.  मुंबई के खिलाफ नेमार की टीम अल-हिलाल अपना मैच खेलेगी. हालांकि अभी टूर्नामेंट मैच का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. अल-हिलाल एशियन चैंपियंस लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम है. इस साल टीम ने ट्रांसफर विंडो में नेमार के साथ ही रूबेन नेव्स, कालिडौ कौलीबली जैसे बड़े खिलाड़ियों को क्लब में जोड़ा है. वहीं एशियन चैंपियंस लीग के ग्रुप स्टेज में अब तक भारत के दो ही क्लब पहुंच पाई है. इसमें गोवा एफसी और मुंबई सिटी एफसी शामिल है. तो सबसे पहले एशियन फुटबॉल कंफेडरेशन चैंपियंस लीग की बात हमनें की है, सुनिए दिन भर में.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement