Vande Bharat Train: अब इस राज्य को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी, जानें रूट और स्टॉपेज

Vande Bharat Express: राजस्थान को भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) क्षेत्र पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी. यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी.

Advertisement
Vande Bharat Train (File Photos) Vande Bharat Train (File Photos)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

भारतीय रेलवे देशभर में लगातार वंदे भारत ट्रेनों की तादाद में इजाफा कर रहा है. इसी कड़ी में अब राजस्थान का नंबर है. कल यानी 12 अप्रैल को राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल, 2023 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच चलेगी.

Advertisement

स्टॉपेज, रूट, समय

इसकी नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और जयपुर, अलवर और गुड़गांव में स्टॉप के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी. ये ट्रेन दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. ये ट्रेन उसी रूट पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में 60 मिनट तेज होगी. शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से अजमेर तक 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है. इस तरह नई वंदे भारत एक्सप्रेस उसी रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी.

दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन

अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) क्षेत्र पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी. यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी. कनेक्टिविटी बढ़ने से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

अब तक दौड़ चुकी हैं 11 वंदे भारत ट्रेनें 

बता दें कि अब तक देश में 11 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न अंतर्राज्यीय मार्गों पर शुरू की गई हैं. देश में सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चली थी. इसके बाद रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, सिकंदराबाद से लेकर विशाखापट्टनम, मुंबई-सोलापुर, मुंबई-साईनगर शिरडी और दिल्ली-भोपाल रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement