प्रधानमंत्री मोदी आज बनारस में थे.. कल रात ही पीएम मोदी बनारस पहुंच गए थे…कल रात की ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं. इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं.
अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री ने करीब 14 हजार करोड़ रुपये की 36 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अपने कार्यक्रमों की शुरुआत पीएम मोदी ने बीएचयू से की. वह यहां काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद प्रतियोगिता में सफल अभ्यर्थियों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कार्यक्रम में वह वेद पाठी छात्रों और अध्यापकों को संबोधित भी किया. इसके बाद पीएम मोदी रविदास मंदिर गए. जहां उन्होंने रविदास जयंती पर लोगों को बधाई दी और कहा कि मुझे रविदास जी बार-बार अपने जन्मदिन पर बुलाते हैं. पीएम मोदी ने बनास अमूल दूध प्लांट का उद्घाटन भी किया. जिसके बााद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित किया. जहां वो राहुल गांधी समेत विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी के इस दौरे का दिन भर के क्या अपडेट्स रहे, लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी की नज़र किन सीटों को साधने पर है. सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.
हाईकोर्ट के आदेश ने फिर से मणिपुर को चर्चा में ला दिया है. पिछले साल 27 मार्च को मणिपुर हाई कोर्ट ने फैसला देते हुए मैतई समुदाय को अनुसुचित जनजातियों की सूची में शामिल करने का आदेश दिया था. पिछले साल के फैसले के एक पैराग्राफ में कहा गया था कि राज्य सरकार मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने पर विचार करे. पिछले साल अप्रैल में इसी आदेश की कॉपी सार्वजनिक होने के बाद मणिपुर के कई हिस्सों में जमकर हिंसा भड़की थी. अब उसी फैसले को मणिपुर हाईकोर्ट ने वापस ले लिया है. कोर्ट ने ये फैसले लेते हुए क्या तर्क दिये.इसके पीछे की वजह क्या-क्या बताई गयी,इस आदेश को वापस लेने से दोनों समुदायों के बीच जो दूरियां कम वो क्या कम होंगी, और ये फैसला क्या पब्लिक सेंटीमेंट्स में बदलाव लाने का काम करेगा? सुनिए 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में.
इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 4 मैच खेला जा रहा हैं आज इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला लिया. इंडिया की तरफ से आकाशदीप सिंह ने डेब्यू किया और डेब्यू पर चटके 3 बड़े विकेट चटकाये. पहले मैच के हीरो रहे ओली पोप तो खाता भी नहीं खोल पाए और इंग्लैंड ने पहले ही सेशन में 5 विकेट गंवा दिए लेकिन उसके बाद जो- रूट ने स्टार्ट किया अपना खेल और रांची टेस्ट का पहला दिन जो रूट की वापसी के नाम हो गया। उन्होंने 13 पारियों के बाद टेस्ट में शतक लगाया. वह 106 रन बनाकर नॉटआउट रहे. रूट के दम पर इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 302 रन बना लिए. आज सुबह ऐसा लगा कि इंग्लैंड सस्ते में निपट जाएगा लेकिन इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की. रांची टेस्ट में जो रूट के खिलाफ भारत की स्ट्रेटजी क्यों काम नहीं आई और क्या दूसरे दिन की पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी? सुनिए 'दिन भर' की आखिरी ख़बर में.
जमशेद क़मर सिद्दीक़ी