भारत के सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए अगले सप्ताह सम्मानित होंगे PM मोदी

आईएचएस मारकिट के वाईस चेयरमैन डैनियल येरगिन ने कहा कि भारत में सस्टेनेबल डेवलपमेंट और विश्व की उर्जा की जरूरतों की दिशा में पीएम मोदी के कार्य  के लिए उन्हें CERAWeek Global Energy and Environment Leadership से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो-PTI) पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो-PTI)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST
  • पीएम मोदी को किया जाएगा सम्मानित
  • वर्चुअल माध्यम से होगी समिट
  • प्रमुख हस्तियों के बीच पीएम मोदी करेंगे संबोधित

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले सप्ताह सम्मानित किया जाएगा. उन्हें भारत के सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए CERAWeek वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशिप पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी को यह सम्मान अगले सप्ताह एक अंतर्राष्ट्रीय उर्जा समिट के दौरान दिया जाएगा. 

इस दौरान पीएम एक मार्च से पांच मार्च तक चलने वाली  CERAWeek कॉन्फ्रेंस-2021 को संबोधित भी करेंगे. यह आयोजन वर्चुअल माध्यम से होगा. इस दौरान पीएम मोदी अपने विचार लोगों के सामने रखेंगे. इस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष पर्यावरण दूत जॉन केरी, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के उप प्रमुख, और ब्रेकथ्रू एनर्जी बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रमुख, सउदी अरामको के अमिन नसीर भी प्रमुख वक्ता के तौर पर मौजूद रहेंगे.

Advertisement

आईएचएस मारकिट के  वाईस चेयरमैन डैनियल येरगिन ने कहा कि भारत में सस्टेनेबल डेवलपमेंट और विश्व की उर्जा की जरूरतों की दिशा में पीएम मोदी के कार्य  के लिए उन्हें CERAWeek Global Energy and Environment Leadership से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास, गरीबी उन्मूलन और भविष्य के लिए नई ऊर्जा की दिशा में काम करने के लिए भारत काफी बेहतरीन तरीके से उभरकर सामने आया है. वैश्विक ऊर्जा के लिहाज से पर्यावरण के साथ सामंजस्य बनाना अहम है.  

इस अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक समिट में एनर्जी इंडस्ट्री के लीडर्स, एक्सपर्ट्स, सरकारी अधिकारी, नीति निर्माता, तकनीकी जानकार, समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहेंगी. आईएचएस मारकिट के वाईस चेयरमैन डैनियल येरगिन ने ट्वीट कर  इस बारे में जानकारी दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement