Advertisement

PM Modi Kurukshetra Visit: 'मुगलों ने साहिबजादों के साथ क्रूरता की', गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

कमलजीत संधू | नई दिल्ली | 25 नवंबर 2025, 8:23 PM IST

PM Modi News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कई महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य शंख ‘पंचजन्य’ के सम्मान में नवनिर्मित स्मारक का भव्य लोकार्पण किया. इसके बाद अब पीएम नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष समारोह में शामिल हुए. 

पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र में शहीदी दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया (Photo- X/BJP)

PM Modi News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कई महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य शंख ‘पंचजन्य’ के सम्मान में नवनिर्मित स्मारक का भव्य लोकार्पण किया. यह स्मारक महाभारत काल की ऐतिहासिक विरासत और आध्यात्मिक महत्व को समर्पित है. समारोह के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे.

इसके बाद अब पीएम नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष समारोह में शामिल हुए. 

कुरुक्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पूरा जिला हाई अलर्ट पर है. 14 IPS अधिकारी, 54 DSP और लगभग 5,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. पुलिस की टीमें कार्यक्रम स्थलों, मार्गों और गीता महोत्सव परिसर की निगरानी कर रही हैं. DGP ओ.पी. सिंह ने सुबह व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर स्पष्ट निर्देश दिया कि पीएम की यात्रा के दौरान जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शहर भर में हाई-रेजोल्यूशन CCTV से निगरानी बढ़ा दी गई है, जबकि ड्रोन और ग्लाइडर के उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.

ब्रह्मसरोवर में दर्शन-पूजन करेंगे पीएम

दौरे के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री शाम 5:45 बजे ब्रह्मसरोवर में दर्शन-पूजन करेंगे. यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के बीच हो रहा है, जिसके कारण कुरुक्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का माहौल और अधिक भव्य हो गया है.

6:16 PM (3 सप्ताह पहले)

Kurukshetra Event Live: गुरु तेग बहादुर साहिब की शिक्षा हमारे लिए प्रेरणा- पीएम मोदी

Posted by :- Rahul Chauhan

नशे की आदत ने हमारे अनेक नौजवानों के सपनों को, गहरी चुनौतियों में धकेल दिया है. सरकार इस समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए सारे प्रयास भी कर रही है. लेकिन यह समाज की, परिवार की भी लड़ाई है. और ऐसे समय में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शिक्षा हमारे लिए प्रेरणा भी है और समाधान भी है.

6:14 PM (3 सप्ताह पहले)

PM Modi Kurukshetra Visit Live: आज का ये आयोजन भविष्य के लिए महत्वपूर्ण प्रेरणा- प्रधानमंत्री

Posted by :- Rahul Chauhan

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी की स्मृति हमें ये सिखाती है कि भारत की संस्कृति कितनी व्यापक, कितनी उदार और कितनी मानवता केंद्रीत रही है. उन्होंने 'सरबत दा भला' का मंत्र अपने जीवन से सिद्ध किया. आज का ये आयोजन सिर्फ इन स्मृतियों और सिखों के सम्मान का क्षण नहीं है. ये हमारे वर्तमान और भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण प्रेरणा भी है. गुरु साहब ने सिखाया है कि 'जो नर दुख में दुख नहिं माने, सो ही पूर्ण ज्ञानी' यानी जो विपरीत परिस्थितियों में भी अडिग रहता है, वही सच्चा ज्ञानी है, वही सच्चा साधक है.

6:12 PM (3 सप्ताह पहले)

Guru Tegh Bahadur Jayanti Live: मैं इसे गुरुओं की विशेष कृपा मानता हूं- PM

Posted by :- Rahul Chauhan

पीएम ने कहा कि पिछले महीने एक पावन यात्रा के रूप में गुरु महाराज के पावन ‘जोड़ा साहिब’ दिल्ली से पटना साहिब ले जाए गए. और वहां मुझे भी इन पवित्र ‘जोड़ा साहिब’ के सामने अपना शीश नवाने का अवसर मिला. मैं इसे गुरुओं की विशेष कृपा मानता हूं कि उन्होंने मुझे इस सेवा का, इस समर्पण का और इस पवित्र धरोहर से जुड़ने का अवसर दिया.

6:02 PM (3 सप्ताह पहले)

PM Modi in Kurukshetra: मुगलों ने साहिबजादों के साथ क्रूरता की: पीएम

Posted by :- Rahul Chauhan

हमारी सरकार ने गुरुओं के हर तीर्थ को आधुनिक भारत के स्वरूप से जोड़ने का प्रयास किया है. करतारपुर कॉरिडोर का काम पूरा कराना हो, हेमकुंड साहिब में रोप वे प्रोजेक्ट का निर्माण करना हो, आनंदपुर साहिब में विरासत-ए-खालसा संग्रहालय का विस्तार हो, हमने गुरुजनों की गौरवशाली परंपरा को अपना आदर्श मानकर, इन सारे कामों को पूरी श्रद्धा से पूरा करने का प्रयास किया है.

उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि कैसे मुगलों ने वीर साहिबजादों के साथ भी क्रूरता की सारी सीमाएं पार कर दी थीं. वीर साहिबजादों ने दीवार में चुना जाना स्वीकार किया... लेकिन अपने कर्तव्य और धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा. इन्हीं आदर्शों के सम्मान के लिए, अब हम हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाते हैं.

Advertisement
6:01 PM (3 सप्ताह पहले)

PM Modi Kurukshetra Visit Live: ...तो ये हर देशवासी के लिए गौरव का क्षण था- प्रधानमंत्री

Posted by :- Rahul Chauhan

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे गुरुओं की परंपरा, हमारे राष्ट्र के चरित्र, हमारी संस्कृति और हमारी मूल भावना का आधार है. मुझे संतोष है कि पिछले 11 वर्षों में हमारी सरकार ने इन पावन परंपराओं को, सिख परम्परा के हर उत्सव को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में भी स्थापित किया है. कुछ समय पहले, जब अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के तीन मूल स्वरूप भारत आए थे, तो ये हर देशवासी के लिए गौरव का क्षण बना था.

 

5:57 PM (3 सप्ताह पहले)

PM Modi News: 5-6 साल पहले एक और अद्भुत संयोग बना था- पीएम मोदी

Posted by :- Rahul Chauhan

पीएम मोदी ने कहा कि 5-6 साल पहले एक और अद्भुत संयोग बना था. साल 2019 में 9 नवंबर को जब राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आया था, तो उस दिन मैं करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए डेरा बाबा नानक में था. मैं यही प्रार्थना कर रहा था कि राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो, करोड़ों रामभक्तों की आकांक्षा पूरी हो. और हम सभी की प्रार्थना पूरी हुई, उसी दिन राम मंदिर के पक्ष में निर्णय आया.

5:52 PM (3 सप्ताह पहले)

Kurukshetra Event Live: गुरु तेग बहादुर जैसे व्यक्तित्व इतिहास में विरले ही होते हैं- पीएम

Posted by :- Rahul Chauhan

पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के चरणों में एक स्मृति डाक टिकट और विशेष सिक्का भी समर्पित करने का सौभाग्य पाया है. मेरी कामना है कि हमारी सरकार गुरु परंपरा की इसी तरह निरंतर सेवा करती रहे. श्री गुरु तेग बहादुर जी जैसे व्यक्तित्व इतिहास में विरले ही होते हैं. उनका जीवन, उनका त्याग, उनका चरित्र बहुत बड़ी प्रेरणा है. मुगल आक्रांताओं के उस काल में गुरु साहिब ने वीरता का आदर्श स्थापित किया. मुगल आक्रांताओं के उस काल में कश्मीरी हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण किया जा रहा था. इस संकट के बीच पीड़ितों के एक दल ने गुरु साहिब से सहयोग मांगा. तब श्री गुरु साहिब ने उन पीड़ितों को जवाब दिया था कि आप सब औरंगजेब को साफ-साफ कह दें कि यदि श्री गुरु तेग बहादुर इस्लाम स्वीकार कर लें, तो हम सब इस्लाम अपना लेंगे.

5:48 PM (3 सप्ताह पहले)

Guru Tegh Bahadur Jayanti Live: शहीदी दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे पीएम मोदी

Posted by :- Rahul Chauhan

पीएम मोदी ने शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन भारत की विरासत का अद्भुत संगम बनकर आया है. आज सुबह मैं रामायण की नगरी अयोध्या में था और अब मैं यहां गीता की नगरी कुरुक्षेत्र में हूं. यहां हम सभी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर उन्हें नमन कर रहे हैं. इस आयोजन में हमारे बीच जो संत मौजूद हैं, जो सम्मानित संगत उपस्थित है, मैं आप सभी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं.

उन्होंने कहा कि अब आज जब अयोध्या में धर्म ध्वजा की स्थापना हुई है, तो फिर मुझे सिख संगत से आशीर्वाद लेने का मौका मिला है. अभी कुछ देर पहले कुरुक्षेत्र की भूमि पर पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण भी हुआ है. कुरुक्षेत्र की इसी धरती पर खड़े होकर भगवान श्रीकृष्ण ने सत्य और न्याय की रक्षा को सबसे बड़ा धर्म बताया था.

5:23 PM (3 सप्ताह पहले)

Kurukshetra Event Live: प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु तेग बहादुर जी को नमन किया

Posted by :- Rahul Chauhan

कुरुक्षेत्र में 350वें शहीदी दिवस के विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनका शीश नवाया.

Advertisement
5:19 PM (3 सप्ताह पहले)

PM Modi Shaheedi Diwas Live Updates: शहीदी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम

Posted by :- Rahul Chauhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए. यह आयोजन नौवें सिख गुरु के सर्वोच्च बलिदान, मानवीय मूल्यों और धर्म की रक्षा के संदेश को समर्पित है.

(स्रोत: DD News)

4:27 PM (3 सप्ताह पहले)

PM Modi Haryana Visit Live: पीएम मोदी ने किया ‘पंचजन्य’ स्मारक का लोकार्पण

Posted by :- Rahul Chauhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा की पवित्र भूमि कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य शंख ‘पंचजन्य’ के सम्मान में नवनिर्मित स्मारक का भव्य लोकार्पण किया. यह स्मारक महाभारत काल की ऐतिहासिक विरासत और आध्यात्मिक महत्व को समर्पित है. समारोह के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे.

3:57 PM (3 सप्ताह पहले)

कुरुक्षेत्र पहुंचा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर

Posted by :- Rahul Chauhan

PM Modi Kurukshetra Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर कुरुक्षेत्र पहुंच चुका है. उनके आगमन के साथ ही पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को और सख्त कर दिया गया है. पीएम मोदी यहां निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें ‘पांचजन्य’ के लोकार्पण से लेकर महाभारत अनुभव केंद्र का भ्रमण और गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित विशेष समागम भी शामिल है.