पितृपक्ष में करें हरिद्वार-रुद्रप्रयाग-कर्णप्रयाग के दर्शन, 10 दिन की होगी ट्रिप, जानें टूर पैकेज की डिटेल्स

IRCTC ने पितृपक्ष में तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें आपको एक साथ हरिद्वार, रुद्रप्रयाग,कर्णप्रयाग घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स.

Advertisement
 IRCTC Tour package IRCTC Tour package

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

Pitru Paksha 2024: हिंदू धर्म में पितृपक्ष का खास महत्व होता है. इस बार पितृ पक्ष 17 सितंबर, 2024 से लेकर 2 अक्टूबर,2024 तक रहेगा. इस दौरान श्रद्धालु अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान करते हैं. इसके साथ ही लोग कई तीर्थ स्थलों पर जाकर पूजा अर्चना भी करते हैं. ऐसे में IRCTC भी पितृ पक्ष के लिए स्पेशल टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज के जरिए आपको एक साथ ऋषिकेश,  हरिद्वार,जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग समेत कई तीर्थ स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा.

Advertisement

यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC ने पितृपक्ष के दौरान जो टूर पैकेज लॉन्च किया है, उसका नाम पितृ छाया एक्सप्रेस टूर पैकेज है. इस पैकेज में आपको एक साथ कई तीर्थ स्थल (ऋषिकेश,  हरिद्वार,जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग) की यात्रा करने का मौका मिलेगा. जिसमें आपके रहने, खाने और घूमने का खर्च पैकेज में शामिल होगा. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका

आईआरसीटीसी का ये पैकेज 09 रात और 07 दिनों का होगा. जिसमें आपको ऋषिकेश, हरिद्वार, जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग घूमने का मौका मिलेगा.

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
यह पैकेज बुक करने के लिए आपको डिलक्स कैटेगरी के लिए 44990 लगेंगे. इस पैकेज में सिर्फ 300 सीट होंगे. इसलिए आप जल्द ही जल्द टिकट बुक कर लें. जिसमें आपको हरिद्वार में 1 रात, ऋषिकेश में 1 रात, रुद्रप्रयाग में 1 रात, कर्णप्रयाग में 1 रात, जोशीमठ में 2 रात ठहरने का मौका मिलेगा.

Advertisement

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 08-14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट का एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
9321901804, 9321901808, 9321901799,
9321901802, 9321901809, 9321901810

ई-मेल: bgtmumbai@irctc.com, www.irctctourism.com

इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement