एक्स यूजर ने काशी एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रियों की भीड़ का वीडियो शेयर किया है, जिस पर रेलवे की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल, काशी एक्सप्रेस के एसी कोच में बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके बाद रेलवे ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
हाल ही में ट्रेन में सफर करने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रेनों की भयावह स्थिति पर एक वीडियो बनाकर अपलोड किया, जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया गया था. वीडियो में ये साफतौर पर देखा जा सकता है कि बिना टिकट सफर कर रहे लोगों ने सीटों पर कब्जा कर लिया, जिसकी वजह से कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
यूजर ने शेयर किया वीडियो
ट्रेन में भीड़भाड़ होना एक आम बात है, लेकिन एसी कोच में ऐसी घटना होना गलत है. इसी तरह की एक घटना में एक्स पर शेयर की गई एक पोस्ट में कथित तौर पर ट्रेन के दूसरे कोच की भीड़भाड़ वाली तस्वीर दिखाई गई थी, जिस पर अब भारतीय रेलवे ने प्रतिक्रिया दी है.
यह भी लिखा कि भारतीय रेलवे की छवि खराब ना करें और भ्रामक वीडियो साझा करने से बचें.
सुरभि