संसद भवन की सुरक्षा में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह एक शख्स दीवार कूदकर संसद के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया. सुरक्षाबलों ने आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक शख्स पेड़ के सहारे दीवार कूदकर संसद भवन परिसर मे घुस गया था.
यह घटना सुबह 6.30 बजे के आसपास की है. शख्स रेल भवन की तरफ से दीवार कूदकर नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंचा था. संसद भवन में मौजूद सिक्योरिटी ने आरोपी को पकड़ लिया है. लोकल पुलिस को इस घटना की जानकारी मीडिया से मिली.
संसद सुरक्षा विंग कर रही पूछताछ
संसद सुरक्षा विंग ने आरोपी को अभी तक पुलिस को नहीं सौंपा है. सूत्रों की मानें तो जब आरोपी को आधिकारिक तौर पर लोकल पुलिस के हवाले किया जाएगा, तभी पुलिस पूछताछ करेगी. फिलहाल पार्लियामेंट सिक्योरिटी विंग ही उससे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, जैसे ही आरोपी ने संसद भवन की दीवार कूदी, उसी समय CISF जवानों ने उसे देख लिया और तुरंत पकड़ लिया. आरोपी के पास से कोई बैग या संदिग्ध सामान नहीं मिला है.
गुजरात की एक दुकान पर काम करता है शख्स
पकड़े गए शख्स की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवक के रूप में हुई है. वह वर्तमान में गुजरात में एक दुकान पर काम करता है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी को दीवार कूदने की कोशिश करते हुए ही CISF ने पकड़ लिया था. पूछताछ के दौरान आरोपी मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है. सुरक्षा एजेंसियां इस आधार पर उसकी मानसिक स्थिति का भी आकलन कर रही हैं.
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो घर जाने वाला था. संसद आने से पहले रेलवे स्टेशन भी गया था. लेकिन घर नही जा पाया, जिसके बाद वो संसद आ गया. आरोपी मानसिक रूप से डिस्टर्ब लग रहा है.
हिमांशु मिश्रा