संसद भवन की सुरक्षा में सेंध, दीवार फांदकर गरुड़ द्वार तक पहुंचा शख्स

सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक शख्स पेड़ के सहारे दीवार कूदकर संसद भवन परिसर मे घुस गया. यह घटना सुबह 6.30 बजे के आसपास की है. वह शख्स रेलभवन की तरफ से दीवार कूदकर नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंचा था. 

Advertisement
संसद भवन की सुरक्षा में सेंध (File photo) संसद भवन की सुरक्षा में सेंध (File photo)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

संसद भवन की सुरक्षा में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह एक शख्स दीवार कूदकर संसद के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया. सुरक्षाबलों ने आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक शख्स पेड़ के सहारे दीवार कूदकर संसद भवन परिसर मे घुस गया था. 

यह घटना सुबह 6.30 बजे के आसपास की है. शख्स रेल भवन की तरफ से दीवार कूदकर नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंचा था. संसद भवन में मौजूद सिक्योरिटी ने आरोपी को पकड़ लिया है. लोकल पुलिस को इस घटना की जानकारी मीडिया से मिली. 

Advertisement

संसद सुरक्षा विंग कर रही पूछताछ

संसद सुरक्षा विंग ने आरोपी को अभी तक पुलिस को नहीं सौंपा है. सूत्रों की मानें तो जब आरोपी को आधिकारिक तौर पर लोकल पुलिस के हवाले किया जाएगा, तभी पुलिस पूछताछ करेगी. फिलहाल पार्लियामेंट सिक्योरिटी विंग ही उससे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, जैसे ही आरोपी ने संसद भवन की दीवार कूदी, उसी समय CISF जवानों ने उसे देख लिया और तुरंत पकड़ लिया. आरोपी के पास से कोई बैग या संदिग्ध सामान नहीं मिला है.

गुजरात की एक दुकान पर काम करता है शख्स

पकड़े गए शख्स की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवक के रूप में हुई है. वह वर्तमान में गुजरात में एक दुकान पर काम करता है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी को दीवार कूदने की कोशिश करते हुए ही CISF ने पकड़ लिया था. पूछताछ के दौरान आरोपी मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है. सुरक्षा एजेंसियां इस आधार पर उसकी मानसिक स्थिति का भी आकलन कर रही हैं.

Advertisement

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो घर जाने वाला था. संसद आने से पहले रेलवे स्टेशन भी गया था. लेकिन घर नही जा पाया, जिसके बाद वो संसद आ गया. आरोपी मानसिक रूप से डिस्टर्ब लग रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement