संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में तीन दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. आज चौथे दिन भी संसद नहीं चल सकी. राहुल गांधी के खिलाफ लंदन वाले बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है तो वहीं कांग्रेस इसे अडानी मुद्दे से, जेपीसी जांच की मांग से ध्यान भटकाने की कोशिश बता रही है. बीजेपी राहुल गांधी के माफी मांगने पर अड़ी है तो वहीं कांग्रेस भी पीएम मोदी के पुराने बयान याद दिला दो टूक कह रही कि माफी का सवाल ही नहीं उठता.
राहुल गांधी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब बाहर आए, उनसे माफी मांगने की बीजेपी की मांग को लेकर सवाल हुआ. इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि हम संसद में बोलेंगे. कहा ये भी जा रहा है कि राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला से लोकसभा में बोलने का वक्त मांगा है.
संसद की कार्यवाही आज भी नहीं चल सकी. राज्यसभा और लोकसभा, संसद के दोनों ही सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई. राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण 17 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
अडानी मुद्दे पर आक्रामक विपक्ष ने संसद परिसर में आज जेपीसी की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाई. विपक्षी सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के प्रति विरोध प्रकट किया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर हंगामा मचा है, माफी की मांग को लेकर बीजेपी हमलावर है. इस बीच स्वदेश लौटे राहुल गांधी संसद भवन पहुंच गए हैं. संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर भी सवाल हुआ जिस पर बिना कोई प्रतिक्रिया दिए राहुल गांधी मुस्कुराते हुए अंदर चले गए.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सांसदों का समय बर्बाद न करें. जो पार्टी 60 साल खुद सत्ता में रही है, उनको ही किसी ने ज्ञान दिया था कि जब इंदिरा गांधी विदेश गई थीं तब कुछ नहीं कहा था.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में अडानी मामले पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
स्पीकर ओम बिरला ने वेल में आकर नारेबाजी कर रहे सांसदों से कहा कि गलत, ये बिल्कुल गलत बात है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हाउस ऑर्डर में आए. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हाउस ऑर्डर में आएगा तो सबको बोलने का मौका मिलेगा. हम सबको बोलने का मौका देंगे. स्पीकर ने ये भी कहा कि आप वेल में आकर नारेबाजी करोगे और बाहर जाकर कहोगे कि बोलने का मौका नहीं देते.
लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित करनी पड़ी. दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया. विपक्ष के सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. दोनों सदनों में हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही चलाने के लिए स्पीकर और सभापति ने सदस्यों से अपनी सीट पर वापस लौट जाने की अपील की.
लोकसभा में जम्मू कश्मीर के बजट पर सामान्य चर्चा और अनुदानों की अनुपूरक मांगों पर चर्चा होगी. राज्यसभा में आज कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा होगी. वस्त्र मंत्रालय के कामकाज पर भी चर्चा होगी.
संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण का आज चौथा दिन है. शुरुआती तीन दिन की कार्यवाही राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. आज चौथे दिन क्या संसद चल पाएगी या शुरुआती तीन दिनों की तरह आज भी कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ जाएगी, ये देखने वाली बात होगी.