लालू यादव की वजह से CM की कुर्सी पर बैठे हैं नीतीश कुमार, बोले आरजेडी विधायक

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी लालू यादव के आशीर्वाद से ही बनी हुई है. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लालू यादव की वजह से ही बैठे हुए हैं.

Advertisement
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी पारा गरमाया हुआ है. इस बीच सोमवार को मकर संक्रांति के मौके पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया. इस मौके पर नीतीश कुमार भी राबड़ी आवास पर पहुंचे. ऐसे में लालू यादव और नीतीश कुमार की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनका हवाला देकर दोनों नेताओं के बीच दूरी की अटकलें लग रही हैं.

Advertisement

लेकिन अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी लालू यादव के आशीर्वाद से ही बनी हुई है. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लालू यादव की वजह से ही बैठे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश कुमार के तालमेल की वजह से ही सरकार चल रही है और बिहार आगे बढ़ रहा है. हमारा गठबंधन अटूट है, मजबूत है और आगे बढ़ रहा है. 

नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि गठबंधन के मेल से ही बिहार का विकास हो रहा है. हमारे 79 विधायक हैं तो यकीनन हम बड़े भाई हैं. बिहार राज्य का ऐसा राज्य है, जिसने देश को राष्ट्रपति दिया है. इस बार गठबंधन बना है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनें. 

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि तो बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? तो इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या कर रहे हैं, वे ऐलू, गेलू, नत्थू खैरे हैं क्या. वे बनेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement