यूपी के गोरखपुर में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta Murder Case) की कथित हत्या के मामले में रविवार को कार्रवाई हुई है. पुलिस ने दो आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक पुलिसकर्मी घटना के समय एसआई के पद पर तैनात था, जबकि दूसरा इंस्पेक्टर के पद पर था.
कारोबारी मनीष गुप्ता मर्डर केस में एक्शन, एक-एक लाख के इनामी इंस्पेक्टर और SI गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, मनीष गुप्ता मामले में दोनों पुलिसकर्मियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तार किए गए एक आरोपी का नाम इंस्पेक्टर जेएन सिंह और दूसरे का नाम एसआई अक्षय मिश्रा है.
कितना सच बोल रहा आशीष मिश्रा? लखीमपुर हिंसा की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, CCTV खंगाला
यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Case) में हुई हिंसा के मामले में पुलिस रविवार को मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची. पिछले रविवार को तिकुनिया इलाके में बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच में हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें चार किसानों समेत आठ की मौत हो गई थी.
रिटेल सेक्टर पर 'बंपर डिस्काउंट' की चोट, त्योहारी सीज़न में ई-कॉमर्स कंपनियों ने जमाया कब्जा
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि नवरात्रि शुरू होते ही बड़ी ई कॉमर्स कंपनियों का हेवी डिस्काउंट यूपी, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, बिहार चंडीगढ़ और महाराष्ट्र के छोटे-मंझोले व्यापारियों के खुदरा व्यापार को ज़मींदोज करने पर तुला है.
आर्यन खान केस में नवाब मलिक को NCB का जवाब- छापे से पहले हम गवाहों को जानते भी नहीं थे
एनसीबी ने नवाब मलिक के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि इस केस दोनों गवाह किरण गोसावी और मनीष भानूशाली को NCB 2 अक्टूबर से पहले जानती तक नहीं थी.
एमएस धोनी ने टॉस जीता, दिल्ली की टीम पहले बैटिंग करेगी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का पहले क्वालिफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं.
aajtak.in