सात गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तय किया है कि वे सितंबर में प्रस्तावित नीट और जेईई परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. वहीं सुशांत केस में फिल्ममेकर संदीप सिंह अचानक सवालों के घेरे में आ गए हैं. पढ़ें बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
NEET-JEE परीक्षा के खिलाफ सोनिया की अगुवाई में गोलबंद हुए गैर BJP शासित राज्य, SC जाएंगे
NEET और JEE परीक्षा के बहाने विपक्षी एकता एक बार फिर से गोलबंद होती दिख रही है. 7 गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने तय किया है कि वे सितंबर में प्रस्तावित NEET और JEE परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. इन सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौर में वे NEET और JEE परीक्षा कराने के केंद्र के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.
संदीप सिंह संग दिखा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम? जानें वायरल फोटो का सच
सुशांत केस में फिल्ममेकर संदीप सिंह अचानक सवालों के घेरे में आ गए हैं. संदीप के दुबई कनेक्शन की बात सामने आ रही है. इस बीच संदीप सिंह की फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण संग एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देख यूजर्स ने दावा किया कि संदीप सिंह के साथ फोटो में बैठा एक शख्स अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम है.
किस ड्रग पैडलर्स के टच में थी रिया? नारकोटिक्स विंग निकालेगी पूरी कुंडली
सुशांत मामले में ड्रग एंगल के सामने आते ही कई समीकरण फिर बदल गए हैं. नेपोटिज्म से लेकर डिप्रेशन तक, कई थ्योरी इस केस को लेकर सामने आई हैं. अब ड्रग एंगल का बाहर निकलना केस को और ज्यादा उलझा रहा है. मामले की जांच नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करने जा रहा है.
बिहार चुनाव: BJP ने कसी कमर, 29 को नड्डा करेंगे मीटिंग, फडणवीस भी हो सकते हैं शामिल
कोरोना वायरस संकट के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल भी बढ़ने लगी है. नवंबर महीने में राज्य में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. इस बीच 29 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यों के सभी सांसदों के साथ अहम बैठक बुलाई है.
यूपी: 24 घंटे में कोरोना का सबसे बड़ा उछाल, कुल केस का आंकड़ा दो लाख पार
देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में बुधवार को अबतक का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 5898 नए केस सामने आए हैं, जबकि 82 नई मौतें दर्ज की गई हैं. इसी के साथ अब उत्तर प्रदेश में कोरोना केस की कुल संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर गई है.
aajtak.in