Advertisement

New Parliament Building Inauguration: 'पिछले 9 साल नवनिर्माण के रहे, गरीब कल्याण के रहे,' नए संसद भवन से PM मोदी का पहला संबोधन

aajtak.in | नई दिल्ली | 28 मई 2023, 2:50 PM IST

तमिलनाडु के अधीनम संतों ने पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान कराया. पूजा में प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बैठे थे. धार्मिक अनुष्ठान के बाद अधीनम संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपा जिसे नए संसद भवन में स्थापित कर दिया गया है. उसके बाद दूसरे चरण में पीएम मोदी ने नई संसद को संबोधित किया.

नए संसद भवन में संबोधित करते हुए पीएम मोदी

New Parliament Building Inauguration: प्रधानमंत्री मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. इस उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया और इसका बहिष्कार किया. तमिलनाडु के अधीनम संतों ने पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान कराया. पूजा में प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बैठे थे. धार्मिक अनुष्ठान के बाद अधीनम संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपा जिसे नए संसद भवन में स्थापित कर दिया गया है. वहीं दूसरे चरण में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के संदेश को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण को पढ़ा. उसके बाद लोकसभा स्पीकर ने अपनी बात रखी और फिर प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन से पहली बार संबोधित किया.

1:40 PM (2 वर्ष पहले)

भाषण के बाद सीनियर नेताओं से मिले पीएम मोदी

Posted by :- Rishi Kant

नए संसद भवन में अपने भाषण को खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई सीनियर नेताओं के साथ बातचीत की, जिनमें पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हैं. उसके बाद वह नए संसद परिसर से चले गए.   


 

1:37 PM (2 वर्ष पहले)

इस बिल्डिंग के निर्माण में 60 हजार से अधिक मजदूरों को रोजगार मिला: PM

Posted by :- Rishi Kant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन में संबोधित करते हुए कहा कि यह भवन आधुनिक सुविधाओं और नवीनतम उपकरणों से सुसज्जित है. इसने 60,000 से अधिक मजदूरों को रोजगार दिया है. हमने उनकी कड़ी मेहनत का सम्मान करने के लिए एक डिजिटल गैलरी बनाई है.

1:27 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने पेश किया 9 साल का रिपोर्ट कार्ड

Posted by :- Rishi Kant

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नौ साल की सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई एक्सपर्ट बीते नौ साल का आकलन करे तो पाएगा कि ये 9 साल भारत में नवनिर्माण के रहे हैं. गरीब कल्याण के रहे हैं. आज हमें संसद की नई इमारत के निर्माण का गर्व है. मुझे नौ साल में गरीबों के चार करोड़ बनने का भी संतोष है. आज जब हम इस भव्य इमारत को देखकर अपना सिर ऊंचा कर रहे हैं तो मुझे बीते नौ साल में बने 11 करोड़ शौचालयों का भी संतोष हैं, जिन्होंने महिलाओं की गरिमा की रक्षा की, उनका सिर ऊंचा कर दिया. आज जब हम सुविधाओं की बात कर रहे हैं बीते नौ साल में गांवों को जोड़ने के लिए चार लाख किमी से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया. आज हम ईको फ्रेंडली इमारत को देखकर खुश हैं, हमने पानी की एक-एक बूंद बचाने के लिए 50 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों का निर्माण किया है. आज जब हम उत्सव मना रहे हैं कि हमने नई संसद भवन का निर्माण किया है तो हमने देश में 30 हजार से ज्यादा नए पंचायत भवन भी बनाए हैं. यानी पंचायत भवन से लेकर संसंद भवन तक हमारी निष्ठा एक ही है. हमारी प्रेरणा एक ही है. देश का विकास, देश के लोगों का विकास. 

1:19 PM (2 वर्ष पहले)

लोकतंत्र हमारा 'संस्कार', विचार और परंपरा: PM मोदी

Posted by :- Rishi Kant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत न सिर्फ लोकतंत्र का सबसे बड़ा देश है. बल्कि मदर ऑफ डेमोक्रेसी भी है. यह वैश्विक लोकतंत्र की नींव भी है. लोकतंत्र हमारा 'संस्कार', विचार और परंपरा है.  


 

Advertisement
1:15 PM (2 वर्ष पहले)

नए संसद भवन को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है: PM

Posted by :- Rishi Kant

संसद की नई इमारत इस प्रयास का जीवंत प्रतीक बनी है. आज नए संसद भवन को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है. इस भवन में विरासत भी है, वास्तु भी, कला भी है, कौशल भी है. इसमें संस्कृति भी, संविधान के स्वर भी. आप देख रहे हैं कि लोकसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित है. राज्यसभा का हिस्सा राष्ट्रीय फूल कमल पर आधारित है और संसद के प्रांगण में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद भी है. हमारे देश में अलग-अलग हिस्सों की विविधता इस नए भवन में उनसबको समाहित किया है.  


 

1:11 PM (2 वर्ष पहले)

हमारा संविधान ही हमारा संकल्प है: PM

Posted by :- Rishi Kant

पीएम ने कहा कि हमारा संविधान ही हमारा संकल्प है. जो रुक जाता है, उसका भाग्य भी रुक जाता है. जो चलता रहता है, उसका भाग्य भी चलता रहता है. इसलिए चलते रहो. गुलामी के बाद हमारे भारत ने बहुत कुछ खोकर अपनी नई यात्रा शुरू की थी. वो यात्रा कितने ही उतार-चढ़ाव से होते हुए, कितनी ही चुनौतियों को पार करते हुए आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर चुकी है.
 

1:06 PM (2 वर्ष पहले)

चोल साम्राज्य में सेंगोल कर्तव्यपथ का प्रतीक था: मोदी

Posted by :- Rishi Kant

पीएम मोदी ने कहा कि चोल साम्राज्य में यही सेंगोल कर्तव्य पथ, सेवा पथ, राष्ट्र पथ का प्रतीक माना जाता था. राजाजी के मार्गदर्शन में यही सेंगोल सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक बना था. तमिलनाडु से विशेष तौर पर आए हुए अधीनम के संत आज सुबह संसद में हमें आशीर्वाद के लिए उपस्थित थे. उनके ही मार्गदर्शन में यह पवित्र सेंगोल स्थापित हुआ है. 

1:02 PM (2 वर्ष पहले)

नए रास्तों पर चलकर ही नए कीर्तिमान गढ़े जाते हैं: मोदी

Posted by :- Rishi Kant

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि नए रास्तों पर चलकर ही नए कीर्तिमान गढ़े जाते है. नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है. नया जोश है, नया उमंग है, नया सफर है. नई सोच है, दिशा नई है, दृष्टि नई है. संकल्प नया है, विश्वास नया है. 

12:59 PM (2 वर्ष पहले)

कुछ क्षण इतिहास में अमर हो जाते हैं: पीएम मोदी

Posted by :- Rishi Kant

देश की यात्रा में कुछ क्षण ऐसे आते हैं, जो हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं. कुछ तारीखें, समय के ललाट पर इतिहास का अमिट हस्ताक्षर बन जाती हैं. आज ऐसा ही अवसर है. देश आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. आज सुबह ही संसद परिसर में सर्वपंथ प्रार्थना हुई है. मैं सभी देशवासियों को भारतीय लोकतंत्र के इस स्वर्णिम क्षण की बधाई देता हूं. ये सिर्फ एक भवन नहीं, 140 करोड़ भारतवासियों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है. ये विश्व को भारत के दृढ़ संकल्प का संदेश देता हमारे लोकतंत्र का मंदिर है. 
 

Advertisement
12:54 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम ने डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया

Posted by :- Rishi Kant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय डाक विभाग के स्मारक डाक टिकट जारी किया. इसके बाद उन्होंने भारतीय वित्त विभाग द्वारा तैयार किए गए 75 रुपये का सिक्का जारी किया. 


 

12:50 PM (2 वर्ष पहले)

पूरा देश नए संसद भवन के उद्घाटन का गवाह: बिड़ला

Posted by :- Rishi Kant

नए संसद भवन के उद्घाटन पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि पूरा देश आज इस पल का गवाह बन रहा है. मैं पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिनके नेतृत्व में 2.5 साल के भीतर इस नई संसद का निर्माण हुआ. बिड़ला ने कहा कि नए वातावरण में नए विचारों का सृजन होगा. ऐसा मेरा विश्वास है. यह भवन ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, ग्रीन वातावरण, कला संस्कृति, वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है. इस भवन में प्रत्येक भारतीय को अपने राज्य की संस्कृति की झलक दिखेगी. उन्होंने कहा कि हम संसद में जब नए भवन में प्रवेश करें तो नए संकल्प के साथ. हम लोकतंत्र की नई परंपराओं को आगे बढ़ाएं. हम गरिमा के नए मानदंड स्थापित करें.

12:46 PM (2 वर्ष पहले)

हरिवंश ने पढ़ा राष्ट्रपति का संदेश

Posted by :- Rishi Kant

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश पढ़ा. उन्होंने कहा कि इस बात का संतोष है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. संसद का नया भवन नीतियों के माध्यम से हासिए पर पड़े हुए लोगों समेत सभी देशवासियों की आवश्यकताओं का सक्रियता से समाधान सुनिश्चित करेगा. ये लोकतंत्र का पालना है. हमारा देश लोकतांत्र के वैश्विक फैलाव के संरक्षण में सहायक रहा है.  

 

12:37 PM (2 वर्ष पहले)

नया संसद भवन सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक: उपराष्ट्रपति का संदेश

Posted by :- Rishi Kant

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण नए संसद भवन के उद्घाटन पर उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नया संसद भवन सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. गौरवशाली भवन नया इतिहास लिखेगा. नई संसद गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का प्रतीक है. देश के हर कोने से लाई गई संस्कृति की भव्यता है. 


 

12:29 PM (2 वर्ष पहले)

सेंगोल और संसद पर शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग

Posted by :- Rishi Kant

नए संसद भवन में शॉर्ट मूवी 'संसद का नव निर्मित भवन' की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके बाद सेंगोल पर बनी शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग होगी.

Advertisement
12:27 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है नया संसद भवन: शाह

Posted by :- Rishi Kant

देश के नए संसद भवन के उद्घाटन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने नई संसद को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है. यह भवन न केवल वह स्थान है जहां लोगों की आकांक्षाएं फलीभूत होंगी, बल्कि अमृत काल में हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में भारत की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक भी है.

12:17 PM (2 वर्ष पहले)

यह जीवंत लोकतंत्र के लिए गर्व का क्षण: हरिवंश नारायण

Posted by :- Rishi Kant

इस दौरान हरिवंश नारायण ने कहा कि यह जीवंत लोकतंत्र के लिए गर्व का क्षण है. नया संसद भवन वास्तुकला का उदाहरण है और नई संसद में बैठने की जगह ज्यादा है. इस दौरान हरिवंश नारायण ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2.5 साल से भी कम समय में एक नई आधुनिक संसद का निर्माण किया गया. 

 

12:12 PM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा उपसभापति ने सभी अतिथियों का स्वागत किया

Posted by :- Rishi Kant

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया. इससे पहले पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के उपसभापति की उपस्थिति में राष्ट्रगान किया गया. 

 

12:05 PM (2 वर्ष पहले)

नए संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Rishi Kant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन के दूसरे चरण में पहुंच गए हैं. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के उपसभापति ने उनका स्वागत किया. सभी गैस्ट लोकसभा में मौजूद हैं, जिसमें सभी  तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद हैं.  

 

12:03 PM (2 वर्ष पहले)

नए संसद भवन में बैठ गए सांसद

Posted by :- Rishi Kant

नए संसद भवन की लोकसभा में सभी सांसद और केंद्रीय मंत्री बैठ गए हैं. कुछ ही देर में पीएम मोदी पहुंच जाएंगे. थोड़ी देर में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, पीएम मोदी और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश संबोधित करेंगे. 

Advertisement
10:51 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने नए भवन को बताया भव्य और दिव्य

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का लोकार्पण करने के बाद ट्वीट कर कहा है कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है. मुझे पूरा विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी.

10:46 AM (2 वर्ष पहले)

स्पीकर ओम बिरला ने बताया लोकतांत्रिक इतिहास का महत्वपूर्ण पल

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नए संसद भवन के पीएम मोदी के हाथों लोकार्पण को देश के लोकतांत्रिक इतिहास का महत्वपूर्ण पल बताया है. लोकसभा स्पीकर ने ट्वीट कर कहा है कि लोकतंत्र का यह नया मंदिर एकता, अखंडता, समता, न्याय और बंधुत्व की भावना को सशक्त करते हुए हम सभी के लिए देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रेरणा बनेगा.

10:00 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने सेंगोल को नए संसद भवन में किया स्थापित

Posted by :- Rishi Kant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक सेंगोल को नए संसद भवन में स्थापित कर दिया है. पीएम मोदी ने तमिलनाडु से आए अधीनम संतों के मंत्रोच्चार के बाद सेंगोल को लोकसभा में स्पीकर की चेयर के पास स्थापित किया. इसके बाद उन्होंने नए संसद भवन का उद्घाटन किया.   


 

 

9:46 AM (2 वर्ष पहले)

दोपहर 12.40 बजे 75 रुपये का सिक्का जारी करेंगे पीएम

Posted by :- Rishi Kant

देश के नए संसद भवन के उद्घाटन पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, पीएम मोदी और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश  संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 12 बजे संसद भवन पहुंचेंगे, जिसके बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सभी का स्वागत करेंगे. इस दौरान 'संसद का नव निर्मित भवन' शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद सेंगोल पर बनी शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग होगी. 

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का संदेश राज्यसभा के डिप्टी स्पीकर द्वारा सुनाया जाएगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला  के संदेश के बाद पीएम मोदी दोपहर 12.40 बजे 75 रुपये का सिक्का और स्टाम्प जारी करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नई संसद में संबोधित भी करेंगे.  पीएम मोदी तीन ग्रुप के साथ फोटो सेशन भी करेंगे. जिनमें श्रमजीवी (75), हाउसिंग मंत्रालय और CPWD अधिकारियों (60) और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (61) शामिल हैं. 


 

9:33 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने बताया ऐतिहासिक क्षण

Posted by :- Rishi Kant

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए संसद भवन के उद्घाटन को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए देशवासियों को बधाई दी है. सीएम योगी ने लिखा, "ऐतिहासिक क्षण! 'नए भारत' की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नए संसद भवन को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने राष्ट्र को समर्पित किया है. सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई!" 


 

Advertisement
8:29 AM (2 वर्ष पहले)

सर्वधर्म सभा में पूरी मोदी कैबिनेट मौजूद

Posted by :- Rishi Kant

नई संसद में सर्वधर्म सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी कैबिनेट मंत्री और अन्य राज्यों के सीएम समेत कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद हैं. इस सर्वधर्म सभा में बौद्ध, जैन, पारसी, सिख समेत कई धर्मों के धर्मगुरु ने अपनी-अपनी प्रार्थनाएं कीं. 

 

8:19 AM (2 वर्ष पहले)

नई संसद में सर्वधर्म सभा का आयोजन

Posted by :- Rishi Kant

देश की नई संसद का उद्घाटन होने के बाद पार्लियामेंट परिसर में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग धर्मों के विद्धानों और गुरुजनों ने अपने धर्म के बारे में विचार रखें और पूजा की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और पूरी केंद्रीय कैबिनेट मौजूद रही.

 

8:17 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने संसद निर्माण में लगे श्रमिकों को सम्मानित किया

Posted by :- Rishi Kant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया. 

 

8:06 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने किया संसद भवन का उद्घाटन

Posted by :- Rishi Kant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. इससे पहले पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पूजा पर बैठे थे. तमिलनाडु से आए अधीनम संतों ने धार्मिक अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा था, जिसे पीएम मोदी ने नई संसद के लोकसभा भवन में स्थापित कर दिया. 

 

8:00 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम ने सेंगोल को लोकसभा में किया स्थापित

Posted by :- Rishi Kant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार्मिक अनुष्ठान के बाद सेंगोल को नए संसद भवन के लोकसभा में स्थापित कर दिया है. 

 

 संसद भवन में सेंगोल की स्थापना के बाद पीएम मोदी ने तमिलनाडु के विभिन्न अधीनम संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया

 

Advertisement
7:45 AM (2 वर्ष पहले)

पूजा में बैठे पीएम मोदी और ओम बिड़ला

Posted by :- Rishi Kant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला नई संसद भवन के उद्घाटन के लिए हो रहे हवन-पूजा में बैठे हैं. यह हवन-पूजा कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चलेगा. तमिलनाडु से आए अधीनम संत मंत्रोच्चार के साथ हवन की विधि पूरी कर रहे हैं. पूजा कार्यक्रम के बाद अधीनम पीएम मोदी को सेंगोल सौंपेंगे, जिसे संसद भवन में स्थापित किया जाएगा.

 

7:28 AM (2 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन पहुंचे

Posted by :- Rishi Kant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. तमिलनाडु के अलग-अलग मठों से आए अधीनम यहां पहले ही पहुंच चुके हैं. थोड़ी ही देर में यहां हवन-पूजन शुरू हो जाएगा, जिसके बाद पीएम नई संसद को देश को सौंपेंगे. 

 

7:26 AM (2 वर्ष पहले)

नए संसद भवन के लिए देशभर से जुटाई गई सामग्री

Posted by :- Rishi Kant

देश के नए संसद भवन के निर्माण के लिए देशभर से अनोखी सामग्रियों को जुटाया गया है. जैसे नागपुर से सागौन की लकड़ी, राजस्थान के सरमथुरा से सैंडस्टोन, यूपी के मिर्जापुर की कालीन, अगरतला से बांस की लकड़ी और महाराष्ट्र के औरंगाबाद और जयपुर से अशोक प्रतीक को मंगवाया गया है.  

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-  इंदौर का अशोक चक्र, राजस्थान का संगमरमर... जानें नई संसद के लिए कहां-कहां से लाई गईं नायाब चीजें
 


 

7:08 AM (2 वर्ष पहले)

आज एक ऐतिहासिक दिन: सर्बानंद सोनोवाल

Posted by :- Rishi Kant

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कहा कि ये एक ऐतिहासिक दिन है जब प्रधानमंत्री देश को एक नया और आधुनिक संसद भवन समर्पित करेंगे. मैं सभी भारतीयों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए पीएम का आभार व्यक्त करता हूं. हमें इस पल पर गर्व होना चाहिए. 


 

7:01 AM (2 वर्ष पहले)

75 रुपये का सिक्का भी जारी करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Rishi Kant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी करेंगे. सिक्के पर नए संसद भवन का चित्र होगा. संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा होगा. इस पर हिन्दी में संसद संकुल और अंग्रेजी में Parliament Complex लिखा होगा. सिक्के पर हिन्दी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा. इस पर अशोक चिन्ह भी अंकित होगा. AI ने 75 रुपये के सिक्के की फोटो जारी की है.  

 

Advertisement
6:55 AM (2 वर्ष पहले)

विपक्ष ने हमारे लोकतंत्र को कमजोर किया: अश्विनी वैष्णव

Posted by :- Rishi Kant

नए संसद उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारी संसद हमारे लोकतंत्र का मंदिर है. एक समय था जब राहुल गांधी ने हमारी सरकार, हमारे पीएम के अध्यादेश को जनता के सामने फाड़ दिया और हमारे लोकतंत्र को कमजोर कर दिया था. विपक्षी दलों ने हमेशा लोकतंत्र को कमजोर किया है. मैं लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने के लिए पीएम को धन्यवाद देना चाहता हूं. विपक्ष को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और इस (समारोह) में भाग लेना चाहिए. 

 

6:52 AM (2 वर्ष पहले)

नई संसद के लिए रवाना हो चुके हैं अधीनम

Posted by :- Rishi Kant

तमिलनाडु के अलग-अलग मठों के अधीनम नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं. थोड़ी ही देर में वहां हवन-पूजन शुरू हो जाएगा.  

 

6:47 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने लिया अधीनम महंत का आशीर्वाद

Posted by :- Rishi Kant

संसद भवन के उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर अधीनम महंत पहुंचे थे. पीएम मोदी ने इनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 'आज मेरे निवास स्थान पर आप सभी के चरण पड़े हैं, ये मेरे लिए सौभाग्य का विषय है. मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि कल नए संसद भवन के लोकार्पण के समय आप सभी वहां आकर आशीर्वाद देने वाले हैं.' 

6:41 AM (2 वर्ष पहले)

5 फीट लंबा है सेंगोल 

Posted by :- Satyam Baghel

इससे एक दिन पहले सेंगोल की एक्सक्लूजिव तस्वीरें भी सामने आई थीं. 5 फीट लंबे चांदी से बने इस सेंगोल पर सोने की परत चढ़ाई गई है. इसके ऊपरी हिस्से पर नंदी विराजमान हैं और इस पर झंडे बने हुए हैं. उनके नीचे तमिल भाषा में कुछ लिखा भी हुआ है. दरअसल, हाल ही में प्रायगराज से लाने के बाद इसे दिल्ली के म्यूजियम में रखा गया था. इस सेंगोल को 1947 में बनवाया गया था.
 

6:36 AM (2 वर्ष पहले)

सेंगोल को भी किया जाएगा स्थापित

Posted by :- Satyam Baghel

संसद भवन के उद्घाटन के साथ ही लोकसभा में सेंगोल को भी स्थापित किया जाएगा. सेंगोल का इतिहास आधुनिक तौर पर भारत की आजादी से जुड़ा हुआ है तो वहीं इसकी प्राचीनता की कड़ियां चोल राजवंश से भी जुड़ती हैं. इसे राजाओं के राजदंड के तौर पर भी जाना जाता है.

Advertisement
6:26 AM (2 वर्ष पहले)

इसलिए पड़ी नए संसद भवन की जरूरत 

Posted by :- Satyam Baghel

संसद का वर्तमान भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था, जो अब लगभग 100 साल पुराना होने जा रहा है. इसके दोनों सदनों में सांसदों के बैठने की सुविधाजनक व्यवस्था का भी अभाव था. 1971 की जनगणना के आधार पर किए गए परिसीमन पर आधारित लोकसभा सीटों की संख्या 545 में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2026 के बाद इसमें काफी वृद्धि होने की संभावना है. ऐसे में नए सांसदों के लिए बैठने की पर्याप्‍त जगह ही नहीं होगी.

6:23 AM (2 वर्ष पहले)

विपक्षी ने इसलिए किया है बहिष्कार

Posted by :- Satyam Baghel

विपक्षी दलों ने अपने संयुक्त बयान में कहा है- 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए नए संसद भवन का उद्घाटन करने का प्रधानमंत्री मोदी का निर्णय न केवल एक गंभीर अपमान है बल्कि हमारे लोकतंत्र पर सीधा हमला है, जो इसके अनुरूप प्रतिक्रिया की मांग करता है. राष्ट्रपति के बिना संसद कार्य नहीं कर सकती है. फिर भी प्रधानमंत्री ने उनके बिना नए संसद भवन का उद्घाटन करने का निर्णय लिया है. यह अशोभनीय कृत्य राष्ट्रपति के उच्च पद का अपमान करता है और संविधान के पाठ और भावना का उल्लंघन करता है. यह सम्मान के साथ सबको साथ लेकर चलने की उस भावना को कमजोर करता है, जिसके तहत देश ने अपनी पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति का स्वागत किया था.'

6:19 AM (2 वर्ष पहले)

इन 21 दलों ने किया बायकॉट

Posted by :- Satyam Baghel

कुछ विपक्षी दलों ने संसद के उद्घाटन का बायकॉट का ऐलान किया है. इन दलों में कांग्रेस, डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम), AAP, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), समाजवादी पार्टी, भाकपा, झामुमो, केरल कांग्रेस (मणि), विदुथलाई चिरुथिगल कच्ची, रालोद, टीएमसी, जदयू, एनसीपी, सीपीआई (एम), आरजेडी, AIMIM, AIUDF (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, नेशनल कॉन्फ्रेंस, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और मरुमलार्ची द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एमडीएमके) शामिल हैं.
 

6:07 AM (2 वर्ष पहले)

25 दल उद्घाटन में आएंगे, 21 विरोध में

Posted by :- Satyam Baghel

नई संसद के उद्घाटन में बीजेपी समेत 25 राजनीति दल कार्यक्रम में शामिल होंगे. इनमें 7 गैर एनडीए दल- बहुजन समाज पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, जनता दल (सेक्यूलर), लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), वाईएसआर कांग्रेस, बीजू जनता दल और तेलुगू देशम पार्टी भी शामिल हैं. वहीं कांग्रेस समेत 21 दलों ने इसका बहिष्कार कर दिया है.

6:03 AM (2 वर्ष पहले)

संसद की निर्माण के लिए इन जगहों से मंगाई गई सामग्री 

Posted by :- Satyam Baghel

नए संसद भवन के निर्माण के लिए बलुआ पत्थर राजस्थान के सरमथुरा से, सागौन (टिक वुड) की लकड़ी महाराष्ट्र के नागपुर से मंगाई गई है. कार्पेट उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से मंगवाए गए हैं. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से बांस की लकड़ी की फ्लोरिंग मंगवाई गई है.स्टोन जाली वर्क्स राजस्थान के राजनगर और उत्तर प्रदेश के नोएडा से लिए गए हैं. अशोक प्रतीक को महाराष्ट्र के औरंगाबाद और राजस्थान के जयपुर से मंगवाया गया है. अशोक चक्र को मध्य प्रदेश के इंदौर से लिया गया है. लाल लाख राजस्थान के जैसलमेर से मंगवा गया है. इसी राज्य के अंबाजी से सफेद संगमरमर पत्थर खरीदे गए हैं. केसरिया ग्रीन स्टोन उदयपुर से मंगवाया गया है. एम-सैंड को हरियाणा के चकरी दादरी, फ्लाई ऐश ब्रिक्स को एनसीआर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से खरीदा गया था. ब्रास वर्क और प्री-कास्ट ट्रेंच गुजरात के अहमदाबाद से लिए गए. एलएस/आरएस फाल्स सीलिंग स्टील संरचना दमन और दीव से ली गई.

Advertisement
5:57 AM (2 वर्ष पहले)

काफी भव्य है नया संसद भवन

Posted by :- Satyam Baghel

इस इमारत में देश के अलग-अलग हिस्सों की मूर्तियां और आर्ट वर्क लगाए गए हैं. इसके अलावा इसमें देश में पूजे जाने वाले जानवरों की झलकियां भी दिखाई गई हैं. इनमें गरुड़, गज, अश्व और मगर शामिल हैं. इसके अलावा भवन में तीन द्वार बनाए गए हैं, जिन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार नाम दिया गया है. इस इमारत में भारत के आधुनिक बनने तक के सफर की छलक भी देखने को मिलेगी. इस इमारत में एक भव्य संविधान हॉल, एक लाउंज, एक लाइब्रेरी, डाइनिंग हॉल और पार्किंग की जगह भी होगी. लोकतंत्र के मंदिर के निर्माण के लिए देशभर से अनोखी सामग्रियों को जुटाया गया है, जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना को दर्शाता है.
 

5:53 AM (2 वर्ष पहले)

नए संसद भवन में क्‍या है खास?

Posted by :- Satyam Baghel

पुरानी संसद का आकार गोल है, जबकि नए संसद भवन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है. अभी लोकसभा में 590 और राज्‍यसभा में 280 लोगों की सिटिंग कैपेसिटी है. जबकि नए संसद भवन की बात करें तो लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है. इसके अलावा नई राज्‍यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्‍यादा लोगों के बैठने की क्षमता है. दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकते हैं.

5:50 AM (2 वर्ष पहले)

12 बजे से शुरू होगा दूसरा चरण

Posted by :- Satyam Baghel

संसद का उद्घाटन दो चरणों में होना है. दूसरा चरण दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. इसकी शुरुआत राष्ट्रगान से होगी. इसके बाद दो शॉर्ट फिल्मों की स्कीनिंग की जाएगी. फिर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ेंगे. इसके बाद राज्यसभा में नेता विपक्ष का संबोधन होगा. फिर लोकसभा स्पीकर का भी संबोधन होना है. इसके बाद सिक्के और स्टांप रिलीज किए जाएंगे और फिर सबसे आखिर में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. दोपहर 2 बजे तक कार्यक्रम का समापन होगा.

5:41 AM (2 वर्ष पहले)

सुबह सवा सात बजे से शुरू होगा पूजन कार्यक्रम 

Posted by :- Satyam Baghel

नई संसद के उद्घाटन समारोह सुबह सूर्योदय के कुछ देर बाद से ही शुरू हो जाएगा. सुबह सवा सात बजे पीएम मोदी यहां पहुंचेंगे. साढ़े सात बजे पांडाल में पूजन शुरू होगा, जिसका विधान एक घंटे तक चलेगा. फिर सभी लोकसभा चैंबर की ओर जाएंगे और यहां प्रवेश के बाद 9 बजे तक चैंबर में कार्यक्रम चलेगा. यहां लॉबी में प्रार्थना सभा होगी और फिर इसके बाद पीएम मोदी परिसर से निकलेंगे.