अब वोटर ID कार्ड होगा डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च करेंगे रविशंकर प्रसाद

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च करेंगे. इसे मोबाइल फोन या पर्सनल कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है. अब आपका वोटर आईडी कार्ड डिजिटल हो जाएगा.

Advertisement
अब आपका वोटर आईडी कार्ड होगा डिजिटल अब आपका वोटर आईडी कार्ड होगा डिजिटल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • वोटर ID कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च करेंगे रविशंकर
  • अब वोटर आईडी कार्ड हो जाएगा डिजिटल
  • फोन पर डाउनलोड कर सकेंगे वोटर कार्ड

चुनाव आयोग (Election Commission) सोमवार यानी कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाएगा. ऐसे में संचार, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च करेंगे. इसे मोबाइल फोन या पर्सनल कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है. अब आपका वोटर आईडी कार्ड डिजिटल हो जाएगा.

चुनाव आयोग 25 जनवरी को e-EPIC एप की शुरुआत करेगा. इसके जरिए आधार कार्ड की तरह ही वोटर आईडी कार्ड भी ऑनलाइन जनरेट किए जा सकेंगे. इसमें डिजिटल लॉकर जैसी सुविधाएं होंगी और इसे प्रिंट भी किया जा सकता है. बता दें कि e-EPIC मतदाता फोटो पहचान पत्र का डिजिटल वर्जन है. 

Advertisement

चुनाव आयोग ने रविवार को अपने एक बयान में कहा, 'केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को e-EPIC कार्यक्रम लॉन्च करेंगे और पांच नए मतदाताओं को e-EPIC और इलेक्टर फोटो पहचान पत्र वितरित करेंगे.' मालूम हो कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पहले से ही डिजिटल मोड में उपलब्ध हैं. 
 
गौरतलब है कि भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को चुनाव आयोग अस्तित्व में आया था. पिछले कुछ वर्षों से, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए 25 जनवरी को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च करेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

कुल मिलाकर, अब आपको वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी हमेशा साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप उसे फोन पर डाउनलोड कर रख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए चुनाव आयोग में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है. 

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement