आम्रपाली ग्रुप के CMD अनिल शर्मा पर शिकंजा, हाईकोर्ट के आदेश पर CBI ने दर्ज किया हत्या का मामला

पटना हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने अनिल शर्मा और 6 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. बालिका विद्यापीठ के पूर्व सचिव की हत्या के मामले में ये केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा

अरविंद ओझा / मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

दिल्ली-एनसीआर के जाने-माने बिल्डर और आम्रपाली ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है. कारण, सीबीआई ने उन पर हत्या का मामला दर्ज किया है. दरअसल, पटना हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने अनिल शर्मा और 6 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. बालिका विद्यापीठ के पूर्व सचिव की हत्या के मामले में ये केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि 2 अगस्त, 2014 को बिहार के लखीसराय में बालिका विद्यापीठ के पूर्व सचिव डॉक्टर शरद चंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया, शरद चंद्र अपने घर पर अखबार पढ़ रहे थे. पिछले महीने हाई कोर्ट के आदेश के बाद ही इस मामले में सीबीआई जांच शुरू हुई थी. अब सीबीआई ने कहा है कि इस हत्या का उदेश्य संपत्ति पर कब्जा करना था. जांच एजेंसी के मुताबिक अनिल शर्मा ने राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा, श्याम सुंदर प्रसाद और शंभु शरण सिंह के साथ मिलकर बालिका विद्यापीठ का ट्रस्ट अपने कब्जे में ले लिया था.

बैंक धोखाधड़ी मामले में भी दर्ज हुआ था केस

बता दें कि इससे पहले अनिल कुमार शर्मा के खिलाफ सीबीआई ने 472 करोड़ रुपये से अधिक की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में छापेमारी की थी. इस मामले में सीबीआई ने अनिल कुमार शर्मा, शिव प्रिया और अजय कुमार के खिलाफ तत्कालीन कॉर्पोरेशन बैंक (अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (अब पंजाब नेशनल बैंक) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को कथित तौर पर 472.24 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में केस दर्ज किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement