MLC Election 2021: तीन राज्यों की विधान परिषद सीटों का चुनाव शेड्यूल जारी, 28 जनवरी को वोटिंग

एमएलसी चुनाव के लिए 11 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होकर 18 जनवरी तक चलेगी. 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- रॉयटर्स) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- रॉयटर्स)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • तीन राज्यों की विधान परिषद सीटों का चुनाव शेड्यूल जारी
  • 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से होगी वोटिंग
  • उसी शाम पांच बजे से मतों की गिनती होगी

तीन राज्यों की विधान परिषद सीटों के लिए 28 जनवरी को चुनाव होंगे. निर्वाचन आयोग के अंडर सेक्रेटरी प्रफुल्ल अवस्थी के मुताबिक, यूपी की विधान परिषद के 12 सदस्य 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं, जबकि बिहार विधान परिषद के एक सदस्य विधान सभा के लिए चुने गए हैं और एक ने इस्तीफा दिया है. आंध्र प्रदेश विधान परिषद की सदस्य पी सुनीता ने भी इस्तीफा दिया है. ऐसे में उन सभी सीटों पर चुनाव होने हैं. 

Advertisement

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधान परिषद से 31 जनवरी को रिटायर होने वाले सदस्यों में यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, अहमद हसन, आशु मलिक, धर्मवीर सिंह अशोक, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदीप जाटव, रमेश यादव, रामजतन, लक्ष्मण आचार्य, वीरेंद्र सिंह और साहिब सिंह सैनी शामिल हैं. 

वहीं बिहार विधान परिषद में सुशील मोदी ने 9 दिसंबर को इस्तीफा दिया है, जबकि विनोद नारायण झा 11 नवंबर को विधान सभा के लिए निर्वाचित हो गए. मोदी का कार्यकाल 6 मई 2024 तक और झा का कार्यकाल अगले साल 21 जुलाई तक है. उधर, आंध्र प्रदेश विधान परिषद की सदस्य पी सुनीता ने भी इस्तीफा दिया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

ऐसे में इन सभी सीटों के लिए 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक संबधित विधान सभा परिसर में विधायक मतदान करेंगे. उसी शाम पांच बजे से मतों की गिनती होगी और रात में नतीजे आ जाएंगे. 

Advertisement

आपको बता दें कि एमएलसी की इन सीटों के लिए 11 से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होकर 18 जनवरी तक चलेगी. 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी. 

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement