कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुईं खुशबू सुंदर को हिरासत में ले लिया गया है. दरअसल, विदुथलई चिरुथैगल काच्चि (वीसीके) प्रमुख टी तिरूमावलवन की मनुस्मृति पर विवादित टिप्पणी के विरोध में खुशबू प्रदर्शन करने जा रही थीं. उन्हें चेंगलपट्टू जिले में हिरासत में ले लिया गया.
आजतक से खास बातचीत में बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर ने कहा कि चिदंबरम के बंद होने के कारण हम कुड्डालोर जाने वाले थे, लेकिन हमें रोका गया और गिरफ्तार किया गया. विरोध करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है. मुझे नहीं पता कि विरोध करने के लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित क्यों किया गया.
बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं और इसलिए लोग टी तिरूमावलवन का समर्थन कर रहे हैं. मनुस्मृति में जो लिखा गया, वह 3000 से अधिक वर्ष पुराना है, क्या भाजपा मनुस्मृति का समर्थन कर रही है? उनके कहने पर शर्म आती है कि वे अंबेडकर के अनुयायी हैं. अब किताब का जिक्र करना क्यों आवश्यक था?
बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वीसीके कैसे काम करता है और मेरे पास वीसीके के कई मामले हैं. मैं वही महिला हूं, जिसके खिलाफ 15 साल पहले केस दर्ज कराया था. हम तब तक विरोध जारी रखेंगे जब तक टी तिरूमावलवन माफी नहीं मांग लेते.
तिरूमावलवन ने क्या कहा था
वीसीके प्रमुख टी तिरूमावलवन ने दावा किया था कि 'मनुस्मृति' महिलाओं को नीचा दिखाता है और मनु धर्म महिलाओं से वेश्याओं के रूप में व्यवहार करता है. उन्होंने मनुस्मृति को बैन करने की भी मांग की थी. बवाल के बाद तिरूमावलवन ने कहा कि मैंने केवल मनुस्मृति का हवाला दिया था. मनुस्मृति पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.
अक्षया नाथ