मणिपुर में एक बार फिर से बवाल मच गया है. रविवार देर शाम को उग्र भीड़ ने मणिपुर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असकर अली मककमयूम के घर को आग के हवाले कर दिया है. माना जा रहा है कि उग्र भीड़ ने मककमयूम के घर पर इसलिए हमला किया क्योंकि उन्होंने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. हिंसा का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घर धू-धूकर करते हुए जलते नजर आ रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि रविवार शाम को थोउबल जिले के लिलोंग हाओरेबी संब्रुखोंग में असकर अली के घर पर पहले उग्र भीड़ ने तोड़फोड़ की और फिर बाद में आग के हवाला कर दिया. घर पूरी तरह से क्षतीग्रस्त हो गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचे मैतेई और कुकी समुदायों के प्रतिनिधिमंडल, कल गृह मंत्रालय में होगी मणिपुर शांति वार्ता
दमकल और पुलिस को रोका गया
भीड़ का गुस्सा दमकल और पुलिस को भी झेलना पड़ा. मणिपुर फायर सर्विस के कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें भीड़ ने रोक दिया. पुलिस टीम को भी उग्र भीड़ का विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी या किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
हमले के बाद BJP नेता ने मांगी माफी
भीड़ द्वारा घर पर हमला किए जाने के बाद बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असकर अली मककमयूम ने माफी मांगी है. मककमयूम ने कहा, 'हाल में ही वक्फ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद समर्थन में पोस्ट शेयर की थी. मैं पोस्ट के लिए पूरे मुस्लिम समुदाय और मैतेई पांगाल समाज से माफी मांगता हूं. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि कानून को जल्द से जल्द वापस ले लिया जाए'.
यह भी पढ़ें: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन पर राज्यसभा की मुहर, शाह बोले- सरकार हिंसा खत्म करने का रास्ता निकाल रही
प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
इस घटना को लेकर पुलिस या प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
बेबी शिरीन / इंद्रजीत कुंडू