कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और आरएसएस की तुलना जहरीले सांप करते हुए उन्हें भारत में राजनीतिक रूप से बहुत खतरनाक बताया है.
खड़गे ने सांगली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस जहर की तरह हैं. आपको पता है कि जहरीले सांप के साथ क्या करना चाहिए. अगर सांप किसी शख्स को काटता है तो उस शख्स की मौत हो जाती है. इस तरह के जहरीले सांप को मार देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में अगर कोई राजनीतिक रूप से सबसे अधिक खतरनाक है तो वह बीजेपी और आरएसएस है.
उन्होंने कांग्रेस के बागी और सांगली से निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल का नाम लिए बिना उस पर पार्टी को धोखा देने का आरोप लगाया.
खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार करने वाले नेताओं की संख्या पार्टी के उम्मीदवारों की संख्या से अधिक हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह और अन्य नेता प्रचार करने यहां आए हैं. आज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां आए थे. मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या हुआ. यूपी के झांसी में एक अस्पताल में लगी आग में 10 बच्चों की मौत हो गई. इसके बावजूद महाराष्ट्र में उनकी रैलियां नहीं रुकी.
खड़गे ने महाराष्ट्र में रैलियां करने के लिए पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव है ना कि देश के प्रधानमंत्री को चुनने का चुनाव है. उनकी (मोदी) सत्ता की चाह कभी पूरी नहीं होती.
aajtak.in