Gaya Station: कहां चढ़ोगे भाई? ट्रेन रुकते ही उमड़ पड़े लोग, गेट जाम और फिर सामने आई ये तस्वीर

गया रेलवे जंक्शन पर महाकुंभ जाने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी. स्टेशन पर भीड़ होने की वजह से यात्री जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक को पार करते दिखे. यही नहीं, ट्रेन में सीट लिए के लिए इमरजेंसी खिड़की से यात्री अंदर घुसने लगे. 

Advertisement
महाकुंभ पहुंचने के लिए उमड़ी भीड़ महाकुंभ पहुंचने के लिए उमड़ी भीड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

कल माघ पूर्णिमा है, और इस मौके पर महाकुंभ में शाही स्नान है. इस मौके पर श्रद्धालु हर हाल में प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं. इस कड़ी में मंगलवार को बिहार के गया रेलवे स्टेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीर बयां कर रही हैं कि स्टेशन पर किस कदर भीड़ उमड़ पड़ी है. 
 
गया रेलवे जंक्शन पर महाकुंभ जाने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी. स्टेशन पर भीड़ होने की वजह से यात्री जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक को पार करते दिखे. यही नहीं, ट्रेन में सीट लिए के लिए इमरजेंसी खिड़की से यात्री अंदर घुसने लगे.

Advertisement

महाकुंभ जाने वाले की उमड़ी भीड़

दरअसल, बिहार के गया रेलवे जंक्शन पर महाकुंभ जाने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. गया जंक्शन पर मंगलवार को गया से नई दिल्ली जाने वाली महाबोधी एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर लगते ही भीड़ बेकाबू हो गई. प्लेटफार्म पर ट्रेन लगते ही महाकुंभ जाने वाले यात्री कोच में घुसने के लिए उमड़ पड़े. दर्जनों यात्री ट्रेन के इमरजेंसी खिड़की से अंदर जाते दिखे. 

यही नहीं, प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते दिखे, वहीं भीड़ का अलाम यह था कि प्लेटफार्म पर जाने का रास्ता करीब आधे घंटे तक जाम रहा. 

खिड़की पर लटके दिखे यात्री

वहीं दरवाजा पर भीड़ अधिक होने की वजह से कुछ लोग गेट पकड़कर लटक गए. महाबोधी एक्सप्रेस ट्रेन के सभी कोच में काफी ज्यादा भीड़ थी. एसी कोच से लेकर जनरल डिब्बे तक महाकुंभ जाने वाले यात्रियों से भर गई. सभी कोच के दरवाजे पर सैकड़ों यात्री खड़े दिखे. टॉयलेट का रास्ता भी जाम हो गया. एक तरह से ट्रेन के अंदर पैर रखने के जगह नहीं थे.  

Advertisement

भीड़ को काबू में करने के लिए RPF और जीआरपी के जवान प्लेटफार्म पर तैनात थे. सुरक्षाबल दरवाजों पर लटके यात्रियों को उतारने, और अंदर जाने की अपील करते दिखे. लेकिन कोच के अंदर इतनी ज्यादा भीड़ थी कि लोग दरवाजे पर लटके दिखे और इसी तरह ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई. 

AC कोच में भी एक-एक सीट पर कई लोग बैठे दिखे. एसी कोच में सफर कर रहे यात्री रमेश कुमार ने बताया कि उनका B2 कोच में सीट है, उनकी सीट पर कई लोग पहले से बैठे थे, उन्हें जबरन खाली कराना पड़ा. वहीं अमित कुमार नाम के यात्री ने बताया कि उनका स्लीपर कोच में बर्थ है, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि वो अपनी बर्थ तक नहीं पहुंच पा रहे. जबकि जनरल टिकट वाले स्लीपर और AC कोच में जबरन सफर कर रहे हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement