मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नर्मदापुरम (Narmadapuram) के बनखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव चांदौन में अज्ञात हमलावरों ने चंदन पटवा नाम के एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. चंदन, ज्ञानदीप स्कूल के संचालक थे. मामला मंगलवार की देर शाम का है, जब वो इलाके में ही स्थित अपने पेट्रोल पंप पर मौजूद थे और वहां पर चल रहे काम की देख-रेख करने गए थे. इसी वक्त कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दी और मौके से भाग गए.
घटना की जानकारी लगते ही बनखेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा गया. गंभीर हालत होने के चलते चंदन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. बता दें कि चंदन पटवा को पेट मे नाभि के करीब एक गोली लगी है. नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक ने देर रात घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.
मृतक के परिजनों ने क्या बताया?
गोलीबारी में मारे गए चंदन पटवा के परिचित प्रवीण कुमार मेहरा ने बताया कि हमारे चाचा बनखेड़ी से आए और पेट्रोल पंप के पास जहां काम चल रहा है, वहां पर खड़े हुए थे. हमारी गाड़ी के ड्राइवर और चाचा दोनों खड़े हुए थे. तभी पीछे से एक नीले रंग की अज्ञात कार आई, जिसमें तीन लोग बैठे थे. पहले तो उन्होंने चाचा जी को बुलाया और उनके जाने के बाद सीधे गोली चला दी गई. जब दूसरी गोली चली, तो उनके ड्राइवर ने देखा, जिसके बाद उसने पत्थर उठाने और आवाज देने की कोशिश की. हमलावरो ने उस पर भी फायरिंग करने की कोशिश की.
घटना की छानबीन कर रही पुलिस
वहीं नर्मदापुरम एसपी डॉ गुरकरण सिंह ने बताया कि चादौन थाना बनखेड़ी में चंदन पटवा नाम के एक व्यक्ति पर गोली चलाई गई है. पिपरिया अस्पताल से उन्हें होशंगाबाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पूरी पिपरिया सब-डिवीजन की टीम और मैं भी यहां उपस्थित हूं. मामले की छानबीन की जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ चल रही है. कितनी गोलियां लगी हैं, यह डॉक्टर की राय के बाद ही साफ हो पाएगा. एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही इलाके में नाकाबंदी कर दी गई थी. अभी भी टीमें में लगी हुई हैं. फुटेज खंगाले जा रहे हैं और घटना की छानबीन की जा रही है.
पीताम्बर जोशी