डीयू की दीवारों पर लिखे 'चुनाव बहिष्कार' के स्लोगन, मौरिस नगर थाने में FIR दर्ज

दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में असामाजिक तत्वों ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ( एसआरसीसी) की दीवार पर 'चुनाव का बहिष्कार करो', 'नक्सलबाड़ी जिंदाबाद', 'मार्क्सवाद जिंदाबाद' जैसे नारे लिख दिए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मौरिस नगर थाने में शिकायत दी है.

Advertisement
डीयू की दीवारों पर लिखे 'चुनाव बहिष्कार' के स्लोगन डीयू की दीवारों पर लिखे 'चुनाव बहिष्कार' के स्लोगन

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

दिल्ली की सात संसदीय सीटों पर शनिवार 25 मई को वोटिंग है, इसके मद्देनजर गुरुवार को चुनाव प्रचार बंद हो गया है, लेकिन इसी बीच दिल्ली विश्वविद्यालय से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां असामाजिक तत्वों ने कॉलेज की दीवार पर 'चुनाव‌ का बहिष्कार करो' जैसे नारे लिख दिए हैं.  मामले में  मौरिस नगर थाने में पुलिस शिकायत की गई है. 

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में असामाजिक तत्वों ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ( एसआरसीसी) की दीवार पर 'चुनाव का बहिष्कार करो', 'नक्सलबाड़ी जिंदाबाद', 'मार्क्सवाद जिंदाबाद' जैसे नारे लिख दिए हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मौरिस नगर थाने में शिकायत कर इस घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई और तुरंत इसे मिटाने की मांग की है.

बता दें कि इससे पहले शाम को राजधानी दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी मिलने की सूचना पर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची था. इसके साथ ही दमकल की गाड़ियां भी दोनों कॉलेजों पर पहुंची थीं. हालांकि छानबीन में सामने आया कि कॉल बोगस थी.  

दिल्ली के लाजपत नगर स्थित लेडी श्री राम कॉलेज को आज गुरुवार करीब 3:00 बजे एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कॉलेज को बम से उड़ने की धमकी मिली जिसकी जानकारी कॉलेज की प्रिंसिपल ने दिल्ली पुलिस को दी. मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी डॉग स्क्वायड और अन्य टीम के साथ पहुंचे.

Advertisement

धमकी मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. दिल्ली पुलिस ने पूरे कॉलेज की कई घंटो तक जांच की, जिसके बाद कॉलेज के अंदर कुछ नहीं मिला. डीपी राजेश देव ने कहा कि यह एक फर्जी मेल था. दिल्ली पुलिस के द्वारा अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement