गोवा के कुल सात बांधों में से तीन में पानी का भंडार 50 प्रतिशत के स्तर से नीचे चला गया है. ऐसी आशंका जताई गई है कि मौजूदा गर्मी के मौसम में पानी को लेकर दिक्कत हो सकती है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राज्य जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इनमें से दो बांधों का जल स्तर 40 प्रतिशत से नीचे चला गया है. हालांकि, चार अन्य बांध 50 प्रतिशत जल भंडार के निशान से काफी ऊपर हैं, जिनमें से एक में मौजूदा समय में 91 प्रतिशत से अधिक जल भंडार है.
विभाग की ओर से बयान में कहा गया कि अंजुनेम जलाशय से उत्तरी गोवा में सत्तारी और बिचोलिम तालुका के कुछ हिस्सों को पानी की आपूर्ति होती है. इसमें 62.6 प्रतिशत पानी है, जबकि चपोली जलाशय जो कैनाकोना तालुका की पानी की आवश्यकता को पूरा करता है, इसमें 59.4 प्रतिशत पानी है.
बयान में कहा गया कि गौनेम जलाशय में 56.6 प्रतिशत पानी बचा है, जबकि तिलारी में 91.1 प्रतिशत पानी भरा हुआ है. संगुएम तालुका में सेलौलीम जलाशय दक्षिण गोवा के अधिकांश जिलों की पानी की आवश्यकता को पूरा करता है. इसमें 49.7 प्रतिशत पानी है, जबकि अमथेन जलाशय, जो बर्देज़ और पेरनेम (उत्तरी गोवा में) और बिचोलिम तालुका (उत्तरी गोवा) को पानी देता है, यह 38.3 प्रतिशत भरा हुआ है. पंचवाड़ी और शिरोडा (दक्षिण गोवा) जैसे गांवों की पानी की आवश्यकता को पूरा करने वाला पंचवाड़ी जलाशय 39.9 प्रतिशत भरा हुआ है.
aajtak.in