डियो ब्रांड लेयर शॉट के विवादित विज्ञापन ने पूरे देश को आक्रोशित कर रखा है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि उस विज्ञापन के जरिए देश में बलात्कार को बढ़ावा दिया जा रहा है. अब कंपनी ने उस विवाद के बाद एक बयान जारी किया है. एक तरफ माफी मांगी गई है तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी की पॉलिसी के बारे में भी विस्तार से बताया गया है.
कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि तमाम अप्रूवल लेने के बाद ही कंपनी किसी एड को आगे बढ़ाती है. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना, महिला की अस्मिता को चोट पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं है. लेकिन फिर भी हम अपने उन दोनों एड के लिए माफी मांगते हैं जिनकी वजह से इतना विवाद खड़ा हो गया है. हमने अपने मीडिया पार्टनर्स को भी सूचित कर दिया है कि वे चार जून से इन एड को चलाना तत्काल प्रभाव से बंद कर दें.
अब कंपनी ने माफी जरूर मांग ली है, लेकिन अभी भी उन एड को लेकर बवाल थमा नहीं है. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इस एड के खिलाफ एक्शन की मांग कर रही है. फरहान अख्तर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, सभी ने एक सुर में इस एड की कड़े शब्दों में निंदा की है. जोर देकर कहा गया है कि ऐसे लोगों की मानसिकता को दर्शाते हैं. फरहान ने लिखा है कि ऐसे बदबूदार डियो को बनाने के लिए एक बेहद ही घटिया और ट्विस्टेड दिमाग की जरूरत होती है. ये बहुत शर्मनाक है. ऐसे ऐड समाज में गैंगरेप की सोच को बढ़ावा देते हैं.
एक्ट्रेस ऋिचा चड्ढा ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि क्या रेप सबके लिए मजाक बन गया है? अब इस नाराजगी के बाद कंपनी ने माफी तो मांग ली है लेकिन ये सफाई देने की भी कोशिश की है कि वे तमाम अप्रूवल लेने के बाद ही किसी एड को आगे चलाते हैं.
aajtak.in