रुद्रप्रयाग में भी कांग्रेस को झटका, लक्ष्मी राणा ने BJP कैंडिडेट अनिल बलूनी के समर्थन में लिखी चिट्ठी

लक्ष्मी राणा ने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को लिखी चिट्ठी में कहा कि लगभग 27 वर्षों तक ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के साथ कांग्रेस की सेवा करने के बाद नौ मार्च को मैंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. लगभग एक महीने के चिंतन के बाद नवरात्रियों के पवित्र पर्व के दौरान मैंने संकल्प लिया कि एक सक्रिय राजनीतिज्ञ और राष्ट्रचिंतक के रूप में मुझे राष्ट्रहित में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन देना चाहिए.

Advertisement
लक्ष्मी राणा लक्ष्मी राणा

हिमांशु शर्मा

  • देहरादून,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

लोकसभा चुनाव शुरू होने से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी को रुद्रप्रयाग से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी लक्ष्मी राणा ने अपना समर्थन दिया है. हालांकि, लक्ष्मी कांग्रेस पार्टी छोड़ चुकी हैं लेकिन अब उन्होंने खुलकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

लक्ष्मी राणा ने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को लिखी चिट्ठी में कहा कि लगभग 27 वर्षों तक ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के साथ कांग्रेस की सेवा करने के बाद नौ मार्च को मैंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. लगभग एक महीने के चिंतन के बाद नवरात्रियों के पवित्र पर्व के दौरान मैंने संकल्प लिया कि एक सक्रिय राजनीतिज्ञ और राष्ट्रचिंतक के रूप में मुझे राष्ट्रहित में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन देना चाहिए.

उन्होंने चिट्ठी में कहा कि मुझे लगता है कि भारत को विश्वगुरु बनाना है और हिंदू राष्ट्र की कल्पना करनी है तो वो कल्पना तभी साकार हो सकती है, जब हम बीजेपी के पक्ष में अपना सहयोग दें. इसलिए आप सभी से मैं विनती करती हूं कि गढ़वाल लोकसभा से मेरे बड़े भाई अनिल बलूनी को भारी मतों से विजयी बनाएं.

Advertisement

लक्ष्मी राणा ने चिट्ठी में कहा कि चूंकि आप भलीभांति जानते हैं कि बलूनी ने राज्यसभा सांसद के रूप में उत्तराखंड और खासतौर पर हमारे गढ़वाल के लिए अथक प्रयास किए हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह गढ़वाल के उत्थान के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे. मेरा आप लोगों से निवेदन है कि हरिद्वार लोकसभा से त्रिवेंद्र रावत और टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह को वोट देकर विजयी बनाएं. भारत की मजबूती के लिए दोबारा नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री बनाकर भारत का मान बढ़ाने में अपना योगदान दें. 

बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की करीबी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने इस साल मार्च में पार्टी को अलविदा कह दिया था. लक्ष्मी राणा रुद्रप्रयाग से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement