रिटायरमेंट प्लान करना होगा आसान, नेशनल पेंशन सिस्टम ने लॉन्च की संशोधित वेबसाइट

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट की वेबसाइट को फिर से नए सुधारों के साथ लॉन्च किया गया है. इस वेबसाइट का शुभारंभ PFRDA  के चेयरमैन डॉ. दीपक मोहंती ने किया. इसके होमपेज पर ही, 3 महत्वपूर्ण टैब यानि “एनपीएस खाता खोलें”, “सेवानिवृत्ति की योजना बनाएं” (पेंशन कैलकुलेटर) और “अपनी एनपीएस होल्डिंग्स देखें” सब्सक्राइबर्स की सुविधा के लिए रखे गए हैं.

Advertisement
नेशन पेंशन प्रणाली की संशोधित वेबसाइट का हुआ शुभारंभ नेशन पेंशन प्रणाली की संशोधित वेबसाइट का हुआ शुभारंभ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

पेंशन प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने के लिए पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की ओर से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट की वेबसाइट को फिर से नए सुधारों के साथ लॉन्च किया गया है. इस वेबसाइट का शुभारंभ PFRDA  के चेयरमैन डॉ. दीपक मोहंती ने किया. इस अवसर पर पीएफआरडीए के पूर्णकालिक सदस्य प्रोफेसर मनोज आनंद और ममता शंकर, एनपीएस ट्रस्ट के अध्यक्ष सूरज भान भी मौजूद रहे.

Advertisement

यह है वेब एड्रेस
यह संशोधित वेबसाइट https://npstrust.org.in वेब एड्रेस पर उपलब्ध है. इसके जरिए यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) एवं अटल पेंशन योजना (एपीवाई) से संबंधित जानकारियां यूजर्स तक बिना किसी बाधा के पहुंचाने की एनपीएस ट्रस्ट की प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. नई वेबसाइट सरल और आकर्षक है, साथ ही यह डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों के लिए सुविधानजक है. इसमें लोगों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए कई नई सुविधाएँ और सुधार शामिल किए गए हैं. वेबसाइट की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:

वेबसाइट की खासियतों पर डालते हैं एक नजर
सिस्टमैटिक नेविगेशन और ऑप्शन लिस्ट का फॉर्मेट (Streamlined navigation and menu structure)
व्यवस्थित जानकारी (Structured Information)
नई सुविधाओं के साथ उन्नत ऑनलाइन सेवाएं (Enhanced online services with new features)
उन्नत उपयोगकर्ता अनुभव (Enhanced user experience)
बेहतर खोज कार्यक्षमता (Improved search functionality)

Advertisement

होमपेज पर ही मिलेंगे जरूरी टैब
इसके होमपेज पर ही, 3 महत्वपूर्ण टैब यानि “एनपीएस खाता खोलें”, “सेवानिवृत्ति की योजना बनाएं” (पेंशन कैलकुलेटर) और “अपनी एनपीएस होल्डिंग्स देखें” सब्सक्राइबर्स की सुविधा के लिए रखे गए हैं. सब्सक्राइबर्स होम पेज पर ही, इसमें प्रदान की गई सरल, ग्राफिक्स के माध्यम से समझने योग्य जानकारी में योजना के रिटर्न को देख सकते हैं. एनपीएस और एपीवाई दोनों के लिए विकल्प सूची के प्रारूप को 6 सरल श्रेणियों जैसे सुविधाएँ और लाभ, ऑनलाइन सेवाएँ, रिटर्न और चार्ट, एनपीएस कैलकुलेटर, शिकायतें और निकास में व्यवस्थित और मानकीकृत किया गया है.

ऑनलाइन सेवाओं के अंतर्गत अपने पीआरएएन, जन्मतिथि और ओटीपी को प्रमाणित करके सब्सक्राइबर्स अपने संबंधित सीआरए के साथ अपनी एनपीएस होल्डिंग्स भी देख सकते हैं. एनपीएस प्रारूप के दृष्टिकोण में सुधार किया गया है और मध्यस्थ के सभी विवरण, उनके कार्यों, संपर्क विवरण आदि सहित, ग्राहकों को एक क्लिक पर उपलब्ध कराए गए हैं. वेबसाइट हिंदी में भी उपलब्ध कराई गई है. एनपीएस ट्रस्ट अपने हितधारकों को सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी सेवाओं और डिजिटल पहलों का और विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement